Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए नौकरी में आ रहीं दिक्कतें दूर करने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए नौकरी में आ रहीं दिक्कतें दूर करने के अचूक उपाय

Guru Mantra: गुरु मंत्र में आज आपकी नौकरी में आ रहीं दिक्कतों के निवारण और अचूक उपाय बताए के बारे में बात करेंगे. साथ ही जन्मकुंडली में मौजदू आपका बुरा ग्रह कैसे आपकी कुंडली पर हावी होता है जिससे आपको नौकरी मिलनें परेशानी होती है.

Know the exact way to overcome the problems in the job
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2019 18:42:38 IST

नई दिल्ली. जिस इंसान को नौकरी नहीं मिलती वो तो परेशान है ही और जिन्हें मिलती है वो भी परेशान हैं. कई बार इंसान को नौकरी तो मिल जाती है, लेकिन उसे कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. कई बार ऑफिस में कलिग के साथ नोंकझोंक तो कभी बॉस की डांस और सबसे बड़ी प्रोब्लॉम प्रमोशन न मिलना है. ऐसे में शख्स नौकरी होते हुए भी काफी परेशान रहता है. उसकी नौकरी में कई तरह की दिक्कतें आती हैं. गुरु मंत्र शो में इन्हीं विषयों पर बात की जाएगी. आज शो में आपके भविष्य, आपके करियर और तरक्की की बात की जा रही है. इसके अलावा इस विषय पर भी बात की जाएगी की आखिर आपकी नौकरी कब लगेगी.

बचपन से सभी पेरेन्ट्स चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छे से पढ़े, अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़ें ताकि बढ़े होकर कामयाब इंसान बने और तरक्की करें, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता. लोग कुछ भी कर लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिलती है. या फिर उन्हें लगता है कि ये नौकरी मेरे मन मुताबिक नहीं है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो पढ़ते नहीं हैं, लेकिन जीवन में हमेशा तरक्की करते रहते हैं. आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी नौकरी दिलाने के अचूक उपाय के बारे जानकारी दे रहे हैं.

गुरु मंत्र: संतान सुख पाने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल बताएंगे कि आपके जीवन में संतान सुख है या नहीं

 

Tags