Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए जीवन से कंगाली दूर कर अमीर बनने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए जीवन से कंगाली दूर कर अमीर बनने के अचूक उपाय

Guru Mantra: जन्मकुंडली में ऐसे योग होते हैं जो इंसान को कंगाल बना देते हैं. जैसे अगर कुंडली के दूसरे घर में अगर कोई भी ग्रह ना बैठे हों तो इसके पीछे का कारण है चंद्रमा. आज शो में जीवन ने कंगाली दूर कर अमीर बनने के अचूक उपायों के बारे में बात की जा रही है.

Know the exact ways of becoming wealthy by removing money from life
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2019 18:01:19 IST

नई दिल्ली. कुंडली में ग्रहों की कुछ चाल इंसान को कंगाल जरूर बना देती है, लेकिन इस कंगाली को दूर करने के कई उपाय भी हैं. आज इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में व्यक्ति की कंगाली दूर कर अमीर बनने के अचूक उपाय के बारे में बात की जा रही है. जिंदगी में अमीर सभी बनना चाहते हैं, पैसा हर कोई कमाना चाहता है. लेकिन सभी की कुंडली में धनवान बनने के योग नहीं होते लेकिन योग बन जरूरत सकते हैं, लेकिन आप धनवान बन जरूर सकते हैं. आपकी कुंडली में है अमीर बनने के योग, कम पढ़ा लिखा होना कब बन जाता है वरदान, कम पैसे में कैसे बन सकते हैं इन सभी विषयों पर भी बात की जाएगी.

इंसान के शुरुआती दिनों में चाहे कितनी भी तकलीफे आई हों, दो रिश्तें ऐसे रिश्ते हैं जिनका साथ मिल जाए तो इंसान के जीवन में सफलता की गारंटी हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमीर बनने का आपकी कुंडली से क्या कनेक्शन है. इसके अलावा कुंडली में धनवान बनने का योग कैसे होता है या आप कैसे पहचाने कि आप भविष्य में धनवान बनेंगे. अगर आप जेहन में भी धनवान बनने को लेकर किसी तरह के कोई सवाल है या फिर धनवान बनने के अचूक उपाय जानना चाहते है तो आपके सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी, इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में…

गुरु मंत्र: जानिए अपने घर और परिवार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से होते हैं बच्चों और मां-बाप के बीच मनमुटाव

Tags