Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए दुश्मन को दोस्त बनाने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय

गुरु मंत्र: जानिए दुश्मन को दोस्त बनाने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज पारिवारिक रिश्तों पर बात की जा रही है. इसके अलावा दोस्त और दुश्मनी के बारे में बात की जा रही है. इसके अलावा दुश्मनी का आपकी कुंडली से क्या खास कनेक्शन है और ऐसे कौन से योग हैं जो दुश्मनी के योग बनाते हैं.

Know the Perfect Astrological Measures That Make the Enemy Friends
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2019 18:43:05 IST

नई दिल्ली. बहुत से बार आपने महसूस किया गया होगा कि हमे लगता है कि हमारे जीवन में सबकुछ अच्छे से चल रहा है. लेकिन हमारे कुछ बुरा ने करने के बावजूद भी हमारे इतने दुश्मन क्यों बन जाते हैं. हमने उनका क्या बिगाड़ा था कि वो हमारा बुरा किए चले जाते हैं. क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आज का ये एपिसोड आपके लिए ही है. क्योंकि आज शो में बात की जा रही है दुश्मनी के बारे में. इसके अलावा दुश्मनी का आपकी कुंडली से क्या खास कनेक्शन है और ऐसे कौन से योग हैं जो दुश्मनी के योग बनाते हैं.

जिन लोगों के रिश्तोदारी में दुश्मनी हो जाती है उसके भी अलग योग होते हैं. रिश्तेदारी कई तरह की होती है. मामा की तरफ की अलग होती है , बुआ की तरफ की अलग होती है. हर तरफ से अलग होती है. इसी तरह से हर ग्रह का अलग अलग क्षेत्र होता है. मान लीजिए अगर किसी के मामा की तरफ से दुश्मनी होती है इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन ये हालात जब पैदा होते हैं जब जन्मकुंडली के अंदर चंद्रमा बेहद खराब ग्रहों के साथ होता है यानि पापी ग्रहों के साथ होता है. इस विषय से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी…

गुरु मंत्र: जीवन के हर मोड़ पर कामयाबी दिलाने वाले ये हैं अचूक ज्योतिषीय उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से मिलती है हर काम में असफलता

Tags