Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: दिमाग तेज करने वाले और याददाश्त बढ़ाने वाले अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: दिमाग तेज करने वाले और याददाश्त बढ़ाने वाले अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में बुध का बुद्धि से खास कनेक्शन के बारे में बताया जा रहा है. अगर कुंडली में शनि दोष, बुध दोष, बृहस्पति दोष और राहु दोष हो तो इंसान को भूलने की परेशानियों से जूझना पड़ता है. इन दोषों की वजह से व्यक्ति को भूलने की बीमारी हो जाता है.

Know the Perfect Minds That Enhance Your Mind and Make Memory
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2019 16:59:22 IST

नई दिल्ली. बुध ग्रह का हमारी कुंडली के साथ-साथ बुद्धि से भी खास कनेक्शन होता है. बुध के बुद्धि का राजा कहा जाता है. अक्सर लोग याद्दाश्त कमजोर और भूलने की समस्या से परेशान रहते हैं. एक लेवल तक तो इस परेशानी को अनदेखा किया जा सकता है लेकिन जब यह हद से ज्यादा बढ़ जाए तो यह एक गंभीर रूप धारण कर लेती है. याद्दाश्त का सीधा संबंध कुंडली में ग्रहों से भी होता है.

अगर कुंडली में शनि दोष, बुध दोष, बृहस्पति दोष और राहु दोष हो तो इंसान को भूलने की परेशानियों से जूझना पड़ता है. इन दोषों की वजह से व्यक्ति को भूलने की बीमारी हो जाता है. इसके लिए इन ग्रह दोषों को खत्म करने के लिए कुछ अचूक उपाय करने की आवश्यकता होती है. राहु को अगर अच्छा करना है तो बुध का साथ चंद्रमा व शनि के साथ जोड़ना चाहिए.

जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यह दोष है वह हरे रंग के चश्मा लगाएं. दूसरा, रांगे की गोली को जेब में रखें. इससे राहु की ताकत बढ़ेगी. बृहस्पति को मजबूत करने के लिए सोना गले में धारण करना और रोजाना चंदन का तिलक का लगाना. साथ ही चांदी की डिब्बी में केसर भर कर जेब में रखों. वीडियो में देखें पूरा शो …

गुरु मंत्र: जानिए चंद्रमा का आपकी सफलता से कनेक्शन

गुरु मंत्र: जन्मकुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के अचूक उपाय जानिए

https://youtu.be/NB4flZqHhkk

Tags