Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए बुढ़ापे में आने वाली तकलीफों को दूर करने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए बुढ़ापे में आने वाली तकलीफों को दूर करने के अचूक उपाय

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में बुढ़ापे के दिनों में आने वाली समस्याओं पर बात की जाएगीलेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका बुढ़ापा कैसे बितेगा या आप कैसे अपने बुढ़ापे को खुशहाल कर सकते हैं. आज इस शो में इसी विषय पर चर्चा की जाएगी

Know the precise steps to overcome the problems in old age
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2019 17:42:04 IST

नई दिल्ली. आज इस शो में बुढ़ापे को लेकर बात की जाएगी, बुढ़ापा तो हम सभी पर आना है कुछ ने तैयारी कर ली है, कुछ लोगों ने नहीं की है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका बुढ़ापा कैसे बितेगा या आप कैसे अपने बुढ़ापे को खुशहाल कर सकते हैं. आज इस शो में इसी विषय पर चर्चा की जाएगी.

राशि के हिसाब से कैसा रहेगा आपका आज का दिन, बुढ़ापे में क्या दिक्कत उठानी पड़ेगी, किसकी कुंडली में हैं दुख के योग हैं, किसे बुढ़ापे में परिवार-रिश्तेदारों का साथ नहीं मिलता, पिछले कर्मों का बुढ़ापे की तकलीफों से क्या संबंध है, बुढ़ापे में होने वाली परेशानियों को दूर करने का उपाय पर चर्चा की जाएगी.

जन्मकुंडली के अंदर दूसरा घर और चौथा घर ये बुढ़ापे के ग्रह होते हैं, यानी की बुढ़ापे का घर होता है. इन घरों के अंदर अगर किसी भी तरह से बुरे ग्रह जो दुश्मन ग्रह है या पापी ग्रहों के साथ मिलकर शुभ ग्रह पड़े हुए हों तो इंसान का बुढ़ापा बहुत खराब होता है.

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल करवाते हैं परिवार में झगड़े

गुरु मंत्र: जानिए दुश्मनी को प्यार में बदलने वाले रामबाण उपाय

Tags