Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए जीवन में बार – बार असफल होने के कारण और सफलता पाने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए जीवन में बार – बार असफल होने के कारण और सफलता पाने के अचूक उपाय

Guru Mantra: आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में अपने जीवन से असफलताओं को दूर भगाने कई उपायों के बारें में बताया गया है. इसके अलावा पैसा कैसे और कहां से कमाए इस बारें में भी जानकारी दी गई है.

Know the reasons for success in life and the surest way of achieving success
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2019 17:42:50 IST

नई दिल्ली. कुछ लोग अपने जीवन में काफी मेहनत करते हैं और हर कोशिश करते हैं, इसके बावजूद उनके नसीब में हमेशा असफलता ही प्राप्त होती है. कड़ी मेहनत के बावजूद वो अपने काम में कभी सफल नहीं हो पाते हैं. आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में अपने जीवन से असफलताओं को दूर भगाने कई उपायों के बारें में बताया गया है. इसके अलावा पैसा कैसे और कहां से कमाए इस बारें में भी जानकारी दी.इसके अलावा पढ़े लिखे होने के बाद भी आपकी नौकरी क्यों नहीं लगती इस बारें में भी गुरुदेव ने आज के शो में बात की. बेरोजगारी का संबध हमारी कुंडली से होता है.

जन्मकुंडली के अंदर कोई बहुत बुरा ग्रह बैठा हुआ है और बुरे स्थान पर बैठा है और उसकी महादशा अगर लग जाए तो जितने साल तक उस ग्रह की महादशा आपकी कुंडली पर रहेगी उतने ही साल आप बेरोजगार रहेंगे. किसी भी वजह से जन्मकुंडली का छठा घर खराब हो गया तो आप चाहे कितनी भी कोशिश कर ले आपके टैंलेंट के हिसाब से कोई आप को नौकरी पर नहीं रखेगा. अगर आपकी जन्मकुंडली का दसंवा घर, दूसरा घर और चौथा घर अच्छा होगा तो आपने भले ही कितनी भी पढ़ाई लिखाई कर ली हो आपकी कॉमन सेंस, आपकी सोचने समझने की क्षमता किसी भी हालात को जानकार उसके बारें में तुरंत हल निकल लेंगे.

गुरु मंत्र: जानिए डिप्रेशन को दूर करने के अचूक ज्योतिषिय उपाय

Saturday Puja Tips: जानें शनिवार को कैसे करें पूजा कि शनि दोष से मिले छुटकारा

Tags