Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार देवी देवताओं की पूजा करने से पूरी होती है मनोकामना

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार देवी देवताओं की पूजा करने से पूरी होती है मनोकामना

गुरु मंत्र में आज पूजा पाठ पर बात की जाएगी. आपकी पूजा क्यों नही हो रही सफल, कुंडली से जानिए आपको किसकी पूजा करनी है, किसे पूजा पाठा से मिलते हैं अशुभ फल, पूजा पाठ से कैसे मिलेगी सुख-समृद्धि इन सभी विषयो पर चर्चा होगी.

Guru Mantra: know the right way to worship god according your kundali
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2018 12:00:56 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज पूजा पाठ पर बात की जाएगी. सभी लोग पूजा पाठ करते है मंदिर भी जाते है लकिन सभी मनोकामना पूरी नहीं हो पाती है. बल्कि कई बार नुकसान भी उठाना पड़ जाता हैं. लेकिन यह सब अब नहीं होगा. आपकी पूजा क्यों नही हो रही सफल, कुंडली से जानिए आपको किसकी पूजा करनी है, किसे पूजा पाठा से मिलते हैं अशुभ फल, पूजा पाठ से कैसे मिलेगी सुख-समृद्धि इन सभी विषयो पर चर्चा होगी.

सब लोगों का मानना है हमें जीवन में जो कुछ मिल सकता है वह केवल भगवान की मदद से मिलता है. पूजा पाठ आत्मा और बुद्धि की शांति बनाए रखने के लिए किया जाता हैं. और पूजा पाठ किया भी जाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों को अच्छें संस्कार मिलते हैं. पूजा पाठ करों और परआत्मा का नाम लो सबकुछ अच्छा होगा.बिना तपस्या के बिना कुछ भी हासिल नही कर सकते हैं. जैसे पहलवान बिना तपस्या के कुंश्ती नहीं जीत सकते है उसी प्रकार शस्त्रों में लिखा है कि जिस चीज की कामना करनी है उसके लिए उस देवी देवता और मंत्र के जाप के बाद ही मनोकामना पूरी होती है. बिना तपस्या के जीवन में पाना मुश्किल हैं. जो चीज आपको चाहिए और वह आपको नहीं मिली है और जब तक आप उससे संबंध पूजा पाठ, दान नहीं करेंगे तब मनोकामना पूरा करना मुश्किल है. अगर आप भी पूजा पाठ से जुड़े सवाल पूछना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में जवाब दे रहे हैं गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र : चंद्रमा की वजह से आ सकती हैं आपकी नौकरी और व्यापार में दिक्कतें

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में सूर्य देव के किस योग से तबाह हो सकती है आपकी जिंदगी

गुरू मंत्र: जानिए होली की शाम क्या करें और क्या ना करें

Tags