Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में खराब गुरु को ठीक करने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली में खराब गुरु को ठीक करने के अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: गुरु ग्रह का आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ता है.कुंडली में गुरु ग्रह के लक्षणों को ठीक करने वाले उपाय, जीवन को प्रभावित करने वाले गुरु को कैसे पहचानेंगे आप और कहीं गृहस्थी में परेशानियों की वजह बृहस्पति तो नहीं, आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जा रही है.

Know the surest Remedies to Correct a bad guru in a horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2019 17:21:08 IST

नई दिल्ली.  आज गुरुवार को बृहस्पति देव की आराधना की जा रही है. शो में बात की जा रही कि गुरु को कैसे शांत करें, नौकरी-कारोबार में तरक्की दिलाने वाले उपाय, बृहस्पति के व्रत से कैसे दूर होगा मोटापा, खराब बृहस्पति को ठीक करने के ज्योतिषीय उपाय क्या हैं इन सभी विषयों पर बात की गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरु ग्रह का आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ता है.कुंडली में गुरु ग्रह के लक्षणों को ठीक करने वाले उपाय, जीवन को प्रभावित करने वाले गुरु को कैसे पहचानेंगे आप और कहीं गृहस्थी में परेशानियों की वजह बृहस्पति तो नहीं.

बृहस्पति देव को सभी देवताओं का गुरु माना जाता है. भगवान बृहस्पति देवताओं के पूज्यनीय हैं. आज गुरुवार के दिन शो में बृहस्पति ग्रह की बात की जा रही है. बृहस्पति ग्रह को सभी ग्रहों में सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. किसी भी शख्स की कुडंली में बृहस्पति का मजबूत होना जरूरी होता है. कुंडली में गुरू की कौन सी चाल देती है परेशानियां, गुरू ग्रह का बच्चों की पढ़ाई से क्या संबंध है,

जीवन में हर सफलता के पीछे वृहस्पति ग्रह की उपस्थिति बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. कुंडली में अगर गुरु मजबूत हो तो सफलता का कदम चूमना बिल्कुल तय है. अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है तो उन्हें मजबूत कैसे किया जाए और कैसे घर में खुशहाली लाएं.

गुरु मंत्र: जानिए कैसे दूर होगा आपका वाणी दोष, बोली का कुंडली से क्या है संबंध

गुरु मंत्र: कैसे कुंडली का सही योग आपको धनवान बनाएगा

Tags