नई दिल्ली. हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व होता है. धर्माशास्त्रों के अनुसार दान कई तरह के होते हैं. आपको बता दें दान हमेशा जन्मकुडंली के अनुसार दान किया जाता है. पहले भी राजाओं के शासन में बह्ममणों से पूछ कर राजा विशेष दान देते थे और तभी से दान-पुण्य का चलन चल रहा है. ज्योतिष में लिखित है कि जन्मकुंडली में खराब ग्रहों के अनुसार दान दिया जाता है. इसीलिए कुंडली और ग्रहों को जानकर हर व्यक्ति को दान देना चाहिए.
दान का महत्व सभी को पता होना चाहिए और उसके अनुसार ही दान और उस भगवान की पूजा करनी होती है. जैसे अगर जन्मकुंडली के दूसरे ग्रह में राहु विद्यमान है तो इंसान खूब फलता फूलता है, लेकिन इस तरह का शख्स अगर भगवान और या अन्य पैसा दान में देता है तो कार्य बिल्कुल भी शुभ नहीं होता, बल्कि ऐसे जिसकी कुंडली में राहु दूसरे घर में हो उसे मंदिर के चढ़ावा या अरदास की राशि को घर में लाने से घर में और कारोबार में दिन दुगुनी रात चुगुनी तरक्की होती है.
दान करने से पहले अपनी कुंडली के ग्रहों के बारे में अच्चे से जानकारी ले लेनी चाहिए. अगर आप अपने ग्रह और नक्षत्र के अनुसार सही समय पर सही चीजें सही इंसान को दान कर रहे हैं, तो यह संयोग आपको मालामाल भी बना सकता है. आज गुरु मंत्र शो में इस विषय पर भी बात की गई है कि क्या चीजें दान करने से आप मालामाल बन सकते हैं.
गुरु मंत्र: दिल की बीमारी को दूर करने के आसान ज्योतिषीय उपाय जानिए
गुरु मंत्र: दिल की बीमारी को दूर करने के आसान ज्योतिषीय उपाय जानिए
Guru Mantra: कुंडली के किस दोष के कारण बच्चों को आता है गुस्सा