Inkhabar

गुरु मंत्र : जानिए पूजा-पाठ से किसे मिलते हैं अशुभ फल

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में पूजा-अर्चना पर बात की जाएगी. गुरु मंत्र शो में पूजा विधि, पूजा सामाग्री और पूजा के महत्व से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे आपकी पूजा क्यों नहीं हो रही सफल, कुंडली से जानिए आपको किसी पूजा करनी, पूजा-पाठ से कैसे मिलेगी सुख समृद्धि, किसे पूजा-पाठ से मिलते हैं अशुभ फल आदि.

Guru Mantra
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2018 12:06:43 IST

मुंबई. इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में पूजा-पाठ के विषय पर बात की जाएगी. पूजा-पाठ एक महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि पूजा तो हर कोई करता है लेकिन मुरादें सबकी पूरी नहीं हो पाती. जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि ईश्वर उनकी सुन नहीं रहा. हिंदू धर्म में पूजा-अर्चना का खास महत्व होता है. पूजा को करने के कई नियम कायदें होते हैं. जिन्हें लोग समझे बिना ही पूजा करने लगते हैं इसीलिए कुछ लोगों की मनोकामनाएं पूरी नहीं हो पाती.

दरअसल पूजा और कुंडली का गहरा संबंध होता है. हर व्यक्ति को अपने ग्रहों की चाल और कुंडली के अनुसार ही पूजा करनी चाहिए. पूजा हम अपने घर की सुख-शांति, अपने संस्कारों को बनाए रखने के लिए और अपनी सुखों की प्राप्ति के लिए करते हैं. भजन और कीर्तन करके हम खुद को शांति पंहुचाते हैं. इसीलिए पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. पूजा हर देवी देवता और इच्छा के अनुसार की जाती है. हर पूजा में अलग अलग व्रत व पूजा विधि होती है.

गुरु मंत्र शो में पूजा विधि, पूजा सामाग्री और पूजा के महत्व से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे आपकी पूजा क्यों नहीं हो रही सफल, कुंडली से जानिए आपको किसी पूजा करनी, पूजा-पाठ से कैसे मिलेगी सुख समृद्धि, किसे पूजा-पाठ से मिलते हैं अशुभ फल आदि. इन सभी विषयों से जुड़े अगर आप भी कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आपके प्रश्नों के जवाब दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

(वीडियो में देखें पूरा शो)

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में होने वाली दुर्घटना के लक्षण से बचने के उपाय

गुरु मंत्र: जानिए बुध ग्रह और ज्योतिष का रहस्य, बुध को शांत करने के लिए क्या करें दान

 

Tags