Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जन्म कुंडली में बुरे ग्रह की महादशा रखती है सालों तक बेरोजगार, इन अचूक उपाय से लगेगी नौकरी

गुरु मंत्र: जन्म कुंडली में बुरे ग्रह की महादशा रखती है सालों तक बेरोजगार, इन अचूक उपाय से लगेगी नौकरी

गुरु मंत्र: इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में आज गुरुदेव और एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ट ने बेरोजगारी की मार से बचने के अचूक उपाय बताए. साथ ही जन्मकुंडली में मौजदू आपका बुरा ग्रह कैसे आपकी कुंडली पर हावी होता है जिससे आपको नौकरी मिलनें परेशानी होती है. आप चाहे कितने भी पढ़े लिखे क्यों न हो आपकी कुंडली में मौजूद बुरे ग्रह की महादशा जब हावी होता हैं तो वो कई साल तक आपको बेरोजगार रखता है.

guru mantra show gurudev gd vashisht tips on how to get jobs
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2018 15:39:25 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज गुरुदेव जीडी वशिष्ट ने बेरोजगारी की मार से बचने के कई उपायों के बारें में बताया.इसके अलावा पैसा कैसे और कहां से कमाए इस बारें में बी जानकारी दी.इसके अलावा पढ़े लिखे होने के बाद भी आपकी नौकरी क्यों नहीं लगती इस बारें में भी गुरुदेव ने आज के शो में बात की. बेरोजगारी का संबध हमारी कुंडली से होता है.

जन्मकुंडली के अंदर कोई बहुत बुरा ग्रह बैठा हुआ है और बुरे स्थान पर बैठा है और उसकी महादशा अगर लग जाए तो जितने साल तक उस ग्रह की महादशा आपकी कुंडली पर रहेगी उतने ही साल आप बेरोजगार रहेंगे. किसी भी वजह से जन्मकुंडली का छठा घर खराब हो गया तो आप चाहे कितनी भी कोशिश कर ले आपके टैंलेंट के हिसाब से कोई आप को नौकरी पर नहीं रखेगा.

ज्यादा पढ़े लिखे होने के बाद भी बेरोजगार ही रहेंगे. अगर आपकी जन्मकुंडली का दसंवा घर, दूसरा घर और चौथा घर अच्छा होगा तो आपने भले ही कितनी भी पढ़ाई लिखाई कर ली हो आपकी कॉमन सेंस, आपकी सोचने समझने की क्षमता किसी भी हालात को जानकार उसके बारें में तुरंत हल निकल लाते है.

गुरु मंत्र: कुंडली में इन ग्रहों की वजह से लगती है बच्चों में नशे की लत, जरूर करें ये अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में छिपा है आपके सेहत का राज, जानें पूरे परिवार को बीमारी के बचाने वाला टोटका

Tags