Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में मंगल और शनि की ये चाल आपके बच्चों को भी बना सकती है चोर

गुरु मंत्र: कुंडली में मंगल और शनि की ये चाल आपके बच्चों को भी बना सकती है चोर

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में आपके बच्चे में चोरी की आदत के विषय पर बात की जाएगी, आज बच्चों के बारे में किस विषय पर बात होगी आइए आपको बताते हैं. क्या आपका बच्चा भी झूठ बोलता है, बच्चों की आदत माता पिता से ही आते है. बच्चों में संस्कार माता पिता से ही मिलते है.

children bad habit
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2018 17:51:19 IST

नई दिल्ली. बचपन से ही हमें यही सिखाया या पढ़ाया जाता है कि चोरी करना, झूठ बोलना पाप है. यही हमेशा चोरी करना पाप नहीं होता, क्योंकि कभी-कभी व्यक्ति के हालात ऐसे होते हैं कि वो चोरी करने पर अमादा होता है और उसे मजबूरी में झूठ बोलना पड़ता है. इतना ही नहीं कभी-कभी ये उसकी आदतों में शुमार हो जाते हैं. आज शो में चोरी विषय पर ही बात की जाएगी.

जो बच्चा अपने पिता के जेब से पैसे निकलाता है या चोरी करने की आदत पड़ रही है तो इसका मतलब बच्चा का बृहस्पति व चंद्र और सूर्य के कमजोर होने की वजह से होती है. ऐसे बच्चों का खासियत ये होती है कि ये खूब चालाक और चतुर होते हैं. ऐसे बच्चे समझदार होते हैं और ये बच्चे पुलिस व खेल दौड़ की फील्ड में खरे उतरते हैं. ऐसी परेशानी को शुरुआत में ही भांप कर उपाय कर लिया जाए तो परेशानियों से छुटाकारा पाया जा सकता है. चोरी के योग कुंडली में बनते हैं.  मंगल और शनि के योग भी इंसान के चोर बनाते हैं. इस बारे में और भी जानकारी दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी…

 

 

Tags