Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: सोमवार को पैदा हुए लोग जानें क्या लिखा है उनके भविष्य में

गुरु मंत्र: सोमवार को पैदा हुए लोग जानें क्या लिखा है उनके भविष्य में

Guru Mantra: गुरु मंत्र शो में उन लोगों के बारे में बात की जा रही है जिनका जन्म सोमवार को हुआ है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि आपकी किस्मत में क्या लिखा है और खराब किस्मत को कैसे बदल सकते हैं. सोमवार की रात्रि को 4 बजे से मंगलवार की सुबह 6 के बीच में जन्म लेते हैं उनके भविष्य के बारे में बात की जा रही है.

People born on Monday know what is written in their future
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2019 17:48:40 IST

नई दिल्ली. जीवन बड़ा अजीब होता है, जीवन में कभी उतार आते हैं, कभी चढ़ाव आते हैं. आपने कभी लेकिन ये सोचा है कि आपका जन्म जिस वार को होता है उसका संबंध आपके जीवन और कुंडली से होता है. आज शो इसी विषय पर चर्चा की जा रही है कि आपका जन्म जिस भी वार को हुआ है उसके हिसाब क्या कहता है आपका भविष्य. आज शो में उन लोगों के बारे में बात की जा रही है जिनका जन्म सोमवार को हुआ है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि आपकी किस्मत में क्या लिखा है और खराब किस्मत को कैसे बदल सकते हैं.

जिनका जन्म सोमवार को सुबह 4 बजे से शाम के 6 बजे के बीच हुआ है. जो सोमवार की रात्रि को 4 बजे से मंगलवार की सुबह 6 के बीच में जन्म लेते हैं उनके भविष्य के बारे में बात की जा रही है. सुबह 4 से 6 बजे के बीच पैदा होने वाले सभी शख्स के भविष्य की बात करें तो इन सभी मनुष्य के मां को जीवन में काफी दुख भोगने पड़ते हैं. आपकी मां को जिंदगी के अंदर तकलीफें बहुत भोगनी पडेगी. आपकी मां को शुरुआती दौर में आपके पिता की तरफ से बहुत तकलीफें होंगी इसके अलावा रुपए पैसे प्रॉपर्टी और घर – मन की सुख शांति के लिए भी तकलीफे होती रहेंगी. 

इतना ही नहीं जैसे – जैसे उनकी उम्र बढ़ती जाएगी वैसे वैसे उनकी तकलीफे भी बढ़ती जाएगी, भले ही आपकी तरफ से उन्हें सुख भोगने को मिले लेकिन को जीवन में कभी खुद अपनी वजह से सुख नहीं भोग पाएंगी.

गुरु मंत्र: सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले कुंडली में बुध खास उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली में बुध की महादशा, दोष और अचूक उपाय जानिए

 

Tags