Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में राहु की इस चाल से बदलेगी आपकी किस्मत

गुरु मंत्र: कुंडली में राहु की इस चाल से बदलेगी आपकी किस्मत

इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में आज राहु ग्रह पर बात की जाएगी. राहु को सभी ग्रह में सबसे कूल ग्रह माना जाता है. अगर आपकी कुंडली का राहु अच्छी दशा में हो तो इंसान अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है, बिना राहु के कुछ भी संभव नहीं है

Guru Mantra positive effects of rahu in your life
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2018 13:47:15 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में आज राहु ग्रह पर बात की जाएगी. राहु को सभी ग्रह में सबसे कूल ग्रह माना जाता है. अगर आपकी कुंडली का राहु अच्छी दशा में हो तो इंसान अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है, बिना राहु के कुछ भी संभव नहीं है, किसी भी इंसान की कुंडली में राहु बहुत ही अहम होता है. लेकिन राहु ज्यादातर कुंडली में खराब दशा में ही होता है, बहुत कम ही लोग ऐसे होते है जिनकी राशि में अच्छा राहु का योग हो लेकिन कुछ उपाय से कुंडली में बैठे खराब राहु की दशा को कम किया जा सकता है.

राहु के विषय में कई कथाएं शास्त्रों और पुराणों में मिलती है, कुंडली में राहु ग्रह को क्रूरर स्वभाव और बुद्धि को भ्रमित कर देने वाले ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. आज गुरु मंत्र शो के माध्यम से जानें कि राहु ग्रह की कौन सी चाल आपके जीवन को बदल सकती है. राहु को पापी ग्रह भी कहा जाता है. इस ग्रह के प्रभाव की वजह से शादी, रोजगार, बच्चे, सुख-शांति घर में नहीं रह पाती. राहु ऐसा ग्रह है जिसे खुश करने से जिंदगी के सारे काम बन जाते हैं. राहु का सीधा संबंध हमारे काम, संतान और विवाह से होता है. यदि इसका नकारात्मक प्रभास हुआ तो इन सभी कामों में किसी न किसी तरह की रुकावट आती है.मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के समय एक राक्षस ने अमृत पी लिया था, और उस राक्षस का नाश करने के लिए भगवान विष्णु ने चक्र चला कर नाश किया. जिसके बाद इस राक्षस के एक धड़ को राहु और एक धड़ को केतु कहा गया. आपके सवालों के जवाब दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम में गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में डराने वाला राहु कैसे देगा शुभ फल

गुरु मंत्र: इन अचूक उपायों का इस्तेमाल कर मोटापे से पाएं छुटकारा

Tags