Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में बृहस्पति की महादशा को कैसे करें शांत

गुरु मंत्र: कुंडली में बृहस्पति की महादशा को कैसे करें शांत

गुरू मंत्र शो में बृहस्पति ग्रह पर बात की जाएंगी, कुंडली में गुरू की कौन सी चाल देती है परेशानियां, गुरु ग्रह का बच्चों की पढ़ाई से क्या संबंध हैं, गुरु की महादशा को कैसे करें शांत, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है.

Guru Mantra show on how to correct Jupiter planet in Kundali
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2018 12:27:31 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में बृहस्पति ग्रह पर बात की जाएंगी, कुंडली में गुरू की कौन सी चाल देती है परेशानियां, गुरु ग्रह का बच्चों की पढ़ाई से क्या संबंध हैं, गुरु की महादशा को कैसे करें शांत, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे

बृहस्पति ज्ञान का मालिक होता है. जिन घरों में बच्चे खूब पढ़ाई लिखाई करते है. घर के बड़ो को इज्जत और मान दिया जाता है मतलब है उस घर का बृहस्पति बहुत अचछा होता है. जिन घरों में बच्चे स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाते साथ ही घर में हमेशा लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहे साथ ही घर का हर सदस्य आपने आपको समझदार समझने की गलती करता हो तो इस घर का बृहस्पति बहुत ही खराब होता है. ऐसी स्थिती में बच्चे हमेशा बीमार रहते है. जिन घर बृहस्पति खराब होता है वह सीध सात्विक काम कर के धन नहीं कमा सकते है. क्योंकि बृहस्पति दोष के कारण नौकरी मिलने बहुत ही परेशानी आती है. ऐसे घर में दादा का सुख नहीं मिलता है. किसी भी पीढ़ी को उनके दादा का प्यार मिलना मुश्किल होता है. ऐसे लोग धार्मिक दिखावा करने वाले होते है. बिना सोचे समझे किसी भी गुरु को मानने लगते है. गुरु ग्रह का आपकी जिंदगी पर असर, कुंडली में बृहस्पति कैसे दिलाएगा तरक्की, कुंडली में गुरु ग्रह के लक्षणों को ठीक करने वाले उपाय गुरु ग्रह से संबंधित अगर आपके भी कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में

गुरु मंत्र: कुंडली में बृहस्पति कैसे दिलाएग तरक्की

गुरु मंत्र: जानिए पूरे परिवार को बीमारी से बचाने वाला टोटका

 

Tags