Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में खराब सूर्य के लक्षण पहचानने और ठीक करने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में खराब सूर्य के लक्षण पहचानने और ठीक करने के अचूक उपाय

Guru Mantra: कुंडली में कमजोर सूर्य शरीर में क्या कमी देता है, सूर्य को जल देने का क्या फायदा है, किसे सूर्य को अर्घ्य नहीं देना चाहिए, मंगल-सूर्य की खराबी के क्या लक्षण हैं इतना ही नहीं नहीं सूर्य हमारे रिश्तों को कैसे प्रभावित करता है और खराब सूर्य को ठीक करने के अचूक उपाय जानिए.

Surefire ways to identify and correct bad sun signs
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2019 17:15:35 IST

नई दिल्ली. सूर्य़ देव के देवता हैं विष्णु भगवान है. सूर्य देव की वजह से ही इस धरती पर जीव वनस्पतियां उत्पन्न होती हैं. अगर सूर्य देव की गर्मी धरती पर न होती तो शायद हमारा अस्तित्व ही न होता. सूर्य की किरणों के साथ में धरती पर जो बाकी ग्रहों की किरणें मिलकर आती हैं, ये ही सही मायने के अंदर किसी भी जीव का पूरा शरीर, उसका दिल, दिमाग और उसके कर्म सब ये ही तैयार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्य ग्रह हमें कैसे प्रभावित करतें हैं और सूर्य के बुरे प्रभाव से क्या नुकसान होगा.

इसके अलावा कमजोर सूर्य शरीर में क्या कमी देता है, सूर्य को जल देने का क्या फायदा है, किसे सूर्य को अर्घ्य नहीं देना चाहिए, मंगल-सूर्य की खराबी के क्या लक्षण हैं इतना ही नहीं नहीं सूर्य हमारे रिश्तों को कैसे प्रभावित करता है और खराब सूर्य को ठीक करने के अचूक उपाय इसके अलावा अगर आपके भी जहन में सूर्य से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आपको आज इस शो के माध्यम से उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. सूर्य का हमारी जिंदगी पर क्या प्रभाव होता है आदि ऐसे ही अहम सवालों के जवान देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: चंद्रमा का कुंडली में ये उपाय दिलाएगा आपको नौकरी में प्रमोशन

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार किए गए ये अचूक उपाय दिलाएंगे आपको अच्छी नौकरी

 

Tags