Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल हर काम में पैदा करती है बाधा, जानिए अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल हर काम में पैदा करती है बाधा, जानिए अचूक उपाय

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी ने जीवन में असफल होने के पीछे के कारण के बारे में बताया है. आज गुरु मंत्र शो में कुंडली और कामयाबी के कनेक्शन के बारे में बात की जाएगी. इसके अलावा नाकमयाबी और सुर्य के कनेक्शन के बारे में भी बात की जाएगी.

these moves of planets in horoscope create obstacles in every work, know the exact remedy
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2019 18:00:28 IST

नई दिल्ली. बड़े बुजुर्ग कहते हैं इस दुनिया में भगवान की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता है. कामयाबी और नाकमयाबी सभी कुंडली और भाग्य से जुडे होते हैं. कई बार मनु्ष्य कामयाब होने के लिए हर तरह से मेहनत करता है, लेकिन इतना करने के बावजूद उसके हाथ सिर्फ नाकमयाबी ही लगती है. इसका मतलब यह नहीं की वो ध्यान से मन लगाकर काम नहीं कर रहा है. जीवन में कामयाबी का हमारे भाग्य से भी गहरा नाता होता है. आज गुरु मंत्र शो में कुंडली और कामयाबी के कनेक्शन के बारे में बात की जाएगी. इसके अलावा नाकमयाबी और सुर्य के कनेक्शन के बारे में भी बात की जाएगी.

दरअसल सूर्य के प्रभाव से हमारा जीवन अत्यधिक प्रभावित होता है. साथ ही सूर्य हमारी सेहत व कामकाज को प्रभावित करता है. हमारे जीवन में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. इसी तरह सूर्य देव की पूजा करना बेहद महत्वपूर्ण बताया जाता है. कहा जाता है सूर्य न हो तो वनस्पति न हो. साथ ही सृष्टि का निर्माण बेहद मुश्किल है. इसीलिए भगवान सूर्य की महत्ता को देखते हुए सूर्य देव के बारे में हम आज आपको जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. आज गुरु मंत्र शो में सूर्य से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई. जैसे सूर्य देव का कौन सा योग नाकामयाबी देता है.

गुरु मंत्र: कुंडली से बुरे दोषों को दूर करने वाले ये हैं अचूक उपाय

गुरु मंत्र: संतान को बुरी संगत से बचाने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

 

Tags