Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • Guru Mantra: कुंडली में ग्रहों की ये चाल नहीं होने देंगे आपकी लव या अरेंज मैरिज को सफल

Guru Mantra: कुंडली में ग्रहों की ये चाल नहीं होने देंगे आपकी लव या अरेंज मैरिज को सफल

Guru Mantra: शो में आज बात की जा रही है कि क्या आप जानते हैं कि लव मैरिज करनी चाहिए और अरेंज, कौन से ग्रह अरेंज मैरिज के योग बनाते हैं, कौन से ग्रह शादी को सफल नहीं होने देते और कौन से ग्रह गृहस्थी को किस तरह से खराब करते हैं.

These planets in the horoscope will not let your love or arranged marriage succeed
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2019 12:31:16 IST

नई दिल्ली. हर किसी इंसान को पूरा हक है कि वो अपना जीवन साथी खुद चुने. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि अरेंज मैरिज के मुकाबले लव मैरिज में ज्यादा तलाक देखे जाते हैं. कुंडली में तलाक के कुछ लक्षण होते हैं. जिससे अंजान होने की वजह से हम सही निर्णय नहीं ले पाते हैं और लव या अरेंज मैरिज कर लेते हैं. आज गुरु मंत्र शो में विवाह संबंधित इसी विषय पर बात की जा गई है. 

शो में आज बात की जा रही है कि क्या आप जानते हैं कि लव मैरिज करनी चाहिए और अरेंज, कौन से ग्रह अरेंज मैरिज के योग बनाते हैं, कौन से ग्रह शादी को सफल नहीं होने देते और कौन से ग्रह गृहस्थी को किस तरह से खराब करते हैं.

लेकिन अब इन सब से आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं क्योंकि कुंडली में तलाक के क्या लक्षण होते हैं, शादी के बाद सुखी रहने के अचूक उपाय, शादी कराने वाले अचूक उपाय जानिए, कैसे बनेगी जीवन भर साथ निभाने वाली जोड़ी और कम उम्र में क्यों हो जाता है प्यार ऐसे कई सवालों का जवाब और उनके अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.

Guru Mantra: कुंडली में मर्दों की सुंदरता के लिए जिम्मेदार हैं ये ग्रह, जानिए उपाय

Guru Matra: महिलाओं को खूबसूरत बनाने वाले ज्योतिषीय उपाय जानिए

Tags