Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: ये अचूक एस्ट्रो उपाय दूर करेंगे आपकी बेरोजगारी, मिलेगी अच्छी नौकरी

गुरु मंत्र: ये अचूक एस्ट्रो उपाय दूर करेंगे आपकी बेरोजगारी, मिलेगी अच्छी नौकरी

Guru Mantra: गुरू मंत्र में नौकरी के विषय पर बात की जाएगी. ज्योतिष को केवल भविष्य के बारे में जानने के लिए ही नहीं बल्कि इसे करियर भी बना सकते हैं. इसके साथ ही शो में नौकनी दिलाने वाले अचूक उपाय भी बताए जा रहे हैं.

This unmistakable Astro solution will remove your unemployment, you will get a good job
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2018 18:13:22 IST

नई दिल्ली.  आजकल नौकरी की समस्या बहुत ही बढ़ चुकी है. पढे लिखे लोग भी बेरोजगार होकर घर बैठे हैं. इसके अलावा जिन लोगों को नौकरी मिली भी जाती है तो वो भी परेशान रहता है क्योंकि उसे लगता है कि उसे उसके पसंद की नौकरी नहीं मिल रही है, मेरी तरक्की नहीं हो रही है, मुझे अपना बॉस पसंद नहीं है तो बस आज गुरु मंत्र शो में इन्हीं विषयों पर बात की जाएगी. आज शो में आपके भविष्य, आपके करियर और तरक्की की बात की जा रही है. इसके अलावा इस विषय पर भी बात की जाएगी की आखिर आपकी नौकरी कब लगेगी.

बचपन से सभी पेरेन्ट्स चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छे से पढ़े, अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़ें ताकि बढ़े होकर कामयाब इंसान बने और तरक्की करें, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता. लोग कुछ भी कर लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिलती है. या फिर उन्हें लगता है कि ये नौकरी मेरे मन मुताबिक नहीं है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो पढ़ते नहीं हैं, लेकिन जीवन में हमेशा तरक्की करते रहते हैं.

अगर आपकी कुंडली का चौथा घर और नौवा घर बहुत ही एक्टिव है और इस घर में अच्छे ग्रह बैठे है तो इंसान सिर्फ पढ़ता है, पढ़ता है और पढ़ता ही रहता है. वो इतना पढ़ जाता है कि आगे चलकर छोटा-मोटा माहौल स्वीकार नहीं कर पाता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नौकरी का आपकी कुंडली से क्या कनेक्शन है, नौकरी पाने और बेरोजगारी दूर करने के अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी.

Guru Mantra: अगर आपकी शादी में आ रही है बाधा तो जरूर करें ये अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार पति-पत्नी के बीच दूरियां खत्म करने के अचूक उपाय

 

Tags