Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली का वो उपाय जिससे बना रहेगा सास बहू का प्यार

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली का वो उपाय जिससे बना रहेगा सास बहू का प्यार

गुरू मंत्र शो में कुंडली से जाने संयुक्त परिवार में लड़ाई झगड़े पर बात की जाएगी. घर परिवार में सास की बहू से नही बनती है. ननद की भाभी से, जेठानी की देवरानी से नही बनती है. आज इन रिश्तों के खटास को कम किया जा सकता है.

Guru mantra: this way of graha effect on your kundali
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2018 11:16:51 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो गुरू मंत्र में गुरू जीडी वशिष्ठ जी परिवार में लड़ाई झगड़े पर बात करेंगे. ननद की भाभी से, जेठानी की देवरानी से नही बनती है. घर परिवार में सास की बहू से नही बनती है. आज इन रिश्तों के खटास को कम किया जा सकता है. ग्रहों की चाल और रिश्तों का कनेक्शन, ज्वॉइंट फैमिली को जोड़े रखने वाले उपाय, सास बहू के बीच कैसे बना रहेगा प्यार, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

सास बहू में झगड़े होना बहुत ही आम बात है. हर परिवार में सास बहू के झगड़े देखने को मिल ही जाते है. ऐसे परिवार बहुत ही कम होते है जहां सास बहु की आपस में बनें. जिस परिवार में सास बहु के बीच का रिश्त अच्छा होता है तो लोगों को हैरानी होती है. सास बहू के झगड़े के लक्षण को कोई भी पहचान नही पाया है. संस्कारों में चलने से लड़ाई झगड़ा नही होता है. लेकिन बदलते लाइफस्टाइल में आज के बच्चे संस्कारों में रखना पसंद नही होता है. जिसके कारण आजकल लड़ाई झगड़ा ज्यादा होता है. पहले महिलाए मांग सिन्दुर और माथे पर बिंदनी जरूर लगाती थी. आजकल नए जमाने को अपनना, अपनी मर्जी से जीना आने वाले भविष्य के साथ खेलने जैसा है. लेकिन आजकल के बच्चे में अपनी मर्जी से जीवन जीना चाहते है कई बार वह अपने से बड़ो को उलटा जवाब भी दे देते हैं जिसके कारण आजकल के रिश्तों में वो बात नहीं है जो पहले हुआ करती थी. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: जानिए पारिवारिक कलह को ठीक करने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए बुध को शांत करने के लिए क्या दान करें

Tags