Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: शनि की ये चाल बदल देगी आपकी किस्मत, होगी तरक्की

गुरु मंत्र: शनि की ये चाल बदल देगी आपकी किस्मत, होगी तरक्की

गुरु मंत्र: आज इस शो में शनि ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर चर्चा होगी, कुंडली का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. जानिए, आखिर कुंडली में ऐसे कौन से योग बनते हैं जिस वजह शनि का अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है.

guru mantra: this way of shani grah change your fate, know shani grah Effect on kundali
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2018 11:46:06 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में शनि ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. शनि का अच्छा या बुरा प्रभाव क्या है? शनि आपको सुख देंगे या दुख ? क्या दान करने से शनि कृपा मिलेगी? शनि के प्रभाव से होने वाली बीमारियों के उपाय, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

जन्मकुंडली के अंदर खराब दशा में शनि हमें पीढ़ा देने लगते है. शनि के खराब होने के कारण कई तरह की बीमारियां हो जाती है. हम लोगो के साथ मिलनसार नहीं हो पाते है. हमारे स्वभाव खराब हो जाता है. शनि का संबध मंगल ग्रह से हो जाए और राहु बैठा हो तो या खराब हो जाए तो मृत्यु दोष होता है यह सबसे खरतनाक होता है. ऐसे में घर से निकले साप को मारे नाशनि दुनियादारी के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. शनि के अच्छे होने से इंसान का व्यपार बहुत ही अच्छा चलता है.

शनि जब खराब होता है तो आप मिठा बोलकर ही शनि को ठीक कर सकते है. हर शनिवार को नरियल पर सरसों का तेल लगाकर दान करें. गरीब इंसान की मदद करें. साथ ही कुत्ते को रोज कुछ खाने के लिए देना चाहिए. वीरवार के दिन चने की दाल और चावल मंदिर में दान करें. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags