Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शुक्र की चाल अच्छे फल देगी या बुरे

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शुक्र की चाल अच्छे फल देगी या बुरे

गुरू मंत्र शो में शुक्र ग्रह पर बात की जाएगी. मां लक्ष्मी और शुक्र का क्या कनेक्शन होता है, कुंडली में शुक्र की चाल अच्छे फल देगी या बुरे, कमजोर शुक्र कौन सी बीमारियां देता है, शुक्र को शांत करने के लिए क्या दान करें, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है.

Guru mantra: this way of shukra grah change your life, know shukra grah Effect on kundali
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2018 11:27:24 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में शुक्र ग्रह पर बात की जाएगी. मां लक्ष्मी और शुक्र का क्या कनेक्शन होता है, कुंडली में शुक्र की चाल अच्छे फल देगी या बुरे, कमजोर शुक्र कौन सी बीमारियां देता है, शुक्र को शांत करने के लिए क्या दान करें, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

भारतीय ज्योतिष में शुक्र की नवग्रह में भी गिनती होती है. यह सप्तवारों में शुक्रवार का स्वामी होता है. शुक्र का अर्थ है श्वेत या उजला होता है.शुक्र आपको जीवन को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है.
 
शुक्र का प्रभाव प्रेम, विलासिता, विवाह, समृद्धि पर होता है. इसके साथ ही सुख, वाहन, कला और नृत्य पर भी पड़ता है. इसके अलावा शुक्र ग्रह के दुष्प्रभाव  भी हैं त्वचा रोग, नेत्र रोग, यौन समस्याएं और अपच होता है. शुक्र के दुष्प्रभाव से आपको भूख भी कम लगती है और साथ ही कील-मुहांसे भी हो जाते हैं. शुक्र ग्रह से शरीर के अंग जांघ, मांस, चर्बी, किडनी, लीवर रक्त धमनियां प्रभावित होती हैं. आपके ग्रह, आपका शुक्र अच्छा है या बुरा, शुक्र को अच्छा करने का मंत्र जानिए, शुक्र दिलाएगा मान-सम्मान और सौभाग्य, जानिए कौन सा ग्रह बनाता है धनवान, शुक्र का मस्तिष्क से संबंध जानिए, शुक्र पर्वत पर रेखाएं क्या कहती हैं आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: जानिए तांबे के बर्तन कष्टों को कैसे खत्म करते हैं

गुरु मंत्र: परिवार को दुर्घटना से बचाने के लिए ये हैं अचूक उपाय

Tags