Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरुमंत्र: बच्चों के गुस्से को शांत करने वाले अचूक उपाय

गुरुमंत्र: बच्चों के गुस्से को शांत करने वाले अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के शो गुरुमंत्र में बच्चों के विषय से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. बच्चों के गुस्से का उनके भविष्य पर क्या असर होगा, बच्चों के गुस्से को शांत करने वाले अचूक उपाय, बच्चों की यदादश्त बढ़ाने वाले रामबाण उपाय, बहुत पढ़ने के बाद भी अगर बच्चों को कुछ याद नहीं रहता तो ऐसे उपाय बताये जाएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे का भविष्य को संवार सकते हैं.

remedies for angry child
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2018 11:32:10 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरुमंत्र में बच्चों के विषय पर चर्चा की जाएगी. दरअसल बदलती दिनचर्या और स्वभाव के कारण आजकल बच्चों के दिमाग पर भी गहरा असर पड़ रहा है. इन जैसे कई कारणों की वजह से बच्चों में गुस्सा और जिद्द बढ़ती जा रही है. जिससे बच्चों के दिमाग पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है. इस महत्वपूर्ण विषय पर गुरु मंत्र शो में अचूक उपाय बताये जाएंगे. बच्चों का दिल और दिमाग बेहद कोमल होता है जिससे वो बहुत जल्द दूसरों के बहकावे में आ जाते हैं. और नकारात्मक चीजों का भी प्रभाव पड़ता है. इसीलिये हर बच्चों के उतावलेपन और गुस्से पर हर माता पिता को ध्यान देना जरूरी होता है.

ज्योतिषी के अनुसार अगर बच्चे के जन्मकुंडली में अगर राहु बृहस्पति, लगन, सूर्य या मगंल के साथ संबंध बन जाए तो ये बच्चे के अंदर उतावला पन्न और आक्रोश पैदा करता है. राहु ही हमेशा विचारों का कारक होता है. इसी तरह राहु और मंगल का संबंध गुस्से से जुड़ा होता है. साथ ही अगर बच्चे में सहनशीलता की कमी होती है तो बच्चा अपने माता पिता और दोस्तों से हाथपाई पर उतर आता है. ऐसे व्यवहार के कारण बच्चे का मन उचट जाता है वो पढ़ाई में भी कमजोर हो जाता है. इसी तरह अगर गुरुमंत्र शो में बच्चों के गुस्से का उनके भविष्य पर क्या असर होगा, बच्चों के गुस्से को शांत करने वाले अचूक उपाय, बच्चों की यदादश्त बढ़ाने वाले रामबाण उपाय, बहुत पढ़ने के बाद भी अगर बच्चों को कुछ याद नहीं रहता जैसे कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. अगर आप इन सभी सवालों के जवाब पाना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के शो गुरुमंत्र में गुरु विशिष्ठ जी बता रहे हैं.

गुरु मंत्र: हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है सूर्य?

गुरु मंत्र: दिल टूटने के बाद डिप्रेशन से बाहर निकालने वाले अचूक उपाय

Tags