Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: मंगलवार को इस विधि से करें बजरंग बली की पूजा, दूर होंगे जीवन के सभी कष्ट

गुरु मंत्र: मंगलवार को इस विधि से करें बजरंग बली की पूजा, दूर होंगे जीवन के सभी कष्ट

गुरु मंत्र: अगर परिवार में आपके रिश्ते खराब हो रहे हैं या शादीशुदा जिंदगी से कलह जाने का नाम नहीं ले रही है तो बिल्कुल भी घबराइए नहीं. कुंडली में मंगल की चाल हर रूके हुए काम को और रिश्तों को पटरी पर ला देंगी. आज गुरु मंत्र शो में कुंडली से मंगल दोष दूर करने के उपाय बताए गए हैं.

Worship Bajrang Bali with this method on Tuesday, all the troubles of life will be removed
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2019 16:43:07 IST

नई दिल्ली. आज मंगलवार है और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है. मंगलवार का बजरंगबली की आराधना करने से आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. वहीं दूसरी ओर मंगल का हमारी कुंडली में भी खास महत्व है. अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में कलेश दूर होने का नाम नहीं ले रही होती है तो इसके लिए मंगल एक सबसे बड़ा कारण है. अगर परिवार में आपके रिश्ते खराब हो रहे हैं या शादीशुदा जिंदगी से कलह जाने का नाम नहीं ले रही है तो बिल्कुल भी घबराइए नहीं. कुंडली में मंगल की चाल हर रूके हुए काम को और रिश्तों को पटरी पर ला देंगी.

इसके लिए जरूरत हैं कुंडली से मंगल के दोष को खत्म कर देने की. कुंडली में मंगल आपके लिए कैसे मंगलकारी होगा आज गुरु मंत्र शो में इसी बात पर चर्चा की जाएगी. अगर मंगल अकेला हो तो हमारी कुंडली में कुछ बुरा नहीं होता हैं. लेकिन मंगल हमारी कुंडली में अपने दुश्मनों के साथ बैठ जाए तो मंगल ग्रह का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. मगंल को बुरा करने वाले ग्रह बुध और शुक्र होते हैं और शुक्र जो है वो अपने आप में ताकत का एक बहुत बड़ा गोला है. अगर मंगल के साथ शुक्र ग्रह कुंडली के 10वें घर में बैठ जाए तो ये बहुत ही घातक योग कहलाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगल की बदली चाल से आपके हर संकट कैसे होंगे स्वाहा, शादीशुदा जिंदगी से कलह को कैसे दूर करेगा मंगल, परिवार की सेहत सुधारने वाले अचूक उपायों क्या है, मंगल की कौन सी चाल करेगी दुख-दर्द दूर और कुंडली का खराब मंगल कब बिगाड़ता है आपके इन सबी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: कुंडली में चंद्रमा की ये चाल दिलाएगी नौकरी में तरक्की

गुरु मंत्र: चमकते चांद की तरह कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, जानिए अचूक उपाय

Tags