Inkhabar

गुरु मंत्र: शापित कुंडली का जिंदगी पर पड़ता है असर

एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में शापित कुंडली के बारे में बताएंगे. अगर आप शापित कुंडली के बारे में जानना चाहते हैं तो वीडियो में देखें में पूरा शो.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2017 11:27:28 IST

नई दिल्ली. अगर आपकी जिंदगी में भी दुख कम होने का नाम नहीं ले रहे तो इसका मतलब है कि आपकी जन्म कुंडली में ग्रहों का दोष है. अक्सर अच्छा चलता व्यापार या नौकरी में संकट आ जाते हैं. लोग अपने दुखों में मानों फंस के रह जाते हैं. अगर आपके परिवार से कलह जाने का नाम नहीं ले रही तो ऐसा संभव है कि ये आपकी कुंडली जरूर किसी न किसी प्रकार के दोष अवश्य हैं. जी हां, अगर आप परेशानियों से घिरते चले जाते हैं तो इसके पीछे आपकी शापित कुंडली का कसूर है. इसीलिए आज गुरु मंत्र शो में शापित कुंडली के विषय पर चर्चा की जाएगी.

शापित कुंडली की वजह से लोग अपनी मुसीबतों से उभर नहीं पाते हैं. इस कारण लोगों की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट जाता है या घर के किसी सदस्य को बीमारी छोड़ ही नहीं है तो इस समस्या को अनदेखा न करें. बल्कि अपनी कुंडली के दोषों के अनुसार उपाय को करें. आज गुरुमंत्र शो में की इन विषयों में चर्चा की जाएगी. आपकी  कुंडली शापित है या नहीं, शापित कुंडली के लक्षण और उपाय, शापित कुंडली का जिंदगी पर क्या असर पड़ रहा है,पूर्वजों के कर्म और पुनर्जन्म का कुंडली पर क्या असर होता है, आज इन सभी विषयों पर आज शो में चर्चा की जाएगी.अगर आपके भी शापित कुंडली से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

ये भी पढ़ें- गुरु मंत्र : पूर्वजों के कर्म और पुनर्जन्म का कुंडली पर ऐसे पड़ता है असर

ये भी पढ़ें- गुरु मंत्र : शापित कुंडली का आपकी जिंदगी पर पड़ता है असर, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

Tags