Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए अंधविश्वास और आस्था में सबसे बड़ा अंतर और इनसे बचने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए अंधविश्वास और आस्था में सबसे बड़ा अंतर और इनसे बचने के अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के गुरु मंत्र शो में आज जानिए अंधविश्वास और आस्था में सबसे बड़ा अतंर. कैसे आप आस्था और अंधविश्वास में फर्क कर उससे होने वाले दुष्प्रभाव से बच सकते हैं. कैसे आपकी आस्था अंधविश्वास में बदल जाती हैं.

know what is thw major difference between superstition and Faith
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2018 17:55:16 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के गुरु मंत्र शो में आज जानिए आस्था और अंधविश्वास पकर बात की जाएगी. बताया जाएगा कि कैसे आपकी आस्था अंध्विश्वास में बदल जाती है. अक्सर लोग आस्था में इतने ज्यादा डूब जाते हैं कि उन्हें आस्था और अंधविश्वास के बीच का फर्क पता नहीं चलता. गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ आज आपको बताएंगे कैसे आप अंधविश्वास और आस्था के बीच में अंतर कर सकते हैं. अंधविश्वास के अभिशाप से समाज को कैसे बचाए. साथ ही अंधविश्वास के नाम पर हो रहे कारोबार से कैसे बच सकते हैं इस बारे में भी जानने को मिलेगा.

लेकिन अंधविश्वास जब आप किसी ऐसे रिश्ते के ऊपर पर भरोसा कर लेते हैं जो आपके साथ केवल अपना समय बिता रहा हैं उसे अंधविश्वास कहा जाता है. घर का एक वो शख्स जो स्वार्थी है या फिर कामचोर हैं जो अपनी सभी बातों में आपको फंसाना जानता हो. वो सबसे ज्यादा अंधविश्वासी हैं. आस्था और अंधविश्वास में फर्क समझना जरुरी हैं.

वरना अंधविश्वास आपको और आपके परिवार को खाई में डूबा सकता है. कर्क राशि में मित्रों का सहयोग मिलेगा. सिंह राशि वालों का आज दिन काफी उत्तम हैं. लेकिन माता पिता की ओर से चिंता बढ़ सकती है. कन्या राशि का दिन आज अच्छा नहीं हैं. जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. बेवजह के वाद-विवाद में फंस सकते हैं.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में कोर्ट-कचहरी के चक्करों से छुटकारा पाने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा का किस तरह मिलता है पूरा फल

Tags