Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: ये है सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक कारण

गुरु मंत्र: ये है सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक कारण

गुरु मंत्र शो में सूर्य के महत्व को देखते हुए गुरु मंत्र शो के माध्यम से जीवन को सूर्य कैसे प्रभावित करते हैं, सूर्य और मंगल ग्रह का आपस में क्या कनेक्शन है, सूर्य से आपको परिवार को क्या लाभ हो सकता है, सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार आदि सवालों के जवाव जान सकेंगे

gurumantra
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2017 11:46:49 IST

नई दिल्ली. जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह का बेहद खास रोल होता है. सूर्य ग्रह के प्रभाव से हमारे जीवन में कई परिवर्तन होते हैं. क्योंकि सूर्य का हमारी जन्मकुडंली से क्नेकशन होता है. इसीलिए आपने देखा होगा कि सूर्य को खुश करने के लिए लोग सबसे पहले सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. ज्योतिषी के अनुसार कहा जाता है कि अगर सूर्य कुंडली में उचित स्थान पर होता है तो इंसान को तरक्की से कोई नहीं रोक सकता लेकिन वहीं सूर्य कुंडली में सही स्थान पर न हो तो अनहोनी नहीं टलती है.

जन्मकुंडली का पहला घर का सूर्य इंसान को पराक्रमी बनाता है. जिस इंसान की कुंडली में पहला घर का सूर्य है तो इंसान का भविष्य उज्जवल रहता है. वहीं जिनकी कुंडली में दूसरे घर का सूर्य हैं उन्हें कई फायदे और हानि होती है जैसे ऐसे लोगों को वाहनों की हमेशा कमी रहती है लेकिन ऐसे लोगों को संतान का सुख हमेशा मिलती है. सूर्य के महत्व को देखते हुए आज आपको इस शो के माध्यम से जीवन में सूर्य कैसे प्रभाव करते हैं, सूर्य और मंगल ग्रह का आपस में क्या कनेक्शन है, सूर्य से आपको परिवार को क्या लाभ हो सकता है, सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार आदि सवालों के जवाव जान सकेंगे.

बता दें कि सूर्य हमारी जन्मकुंडली के अंदर सबसे अहम है,जन्मकुंडली का जो पहला घर होता है जिससे लग्न कहा जाता है इसका संबंध सूर्य के साथ है. अब आप सोच रहे होंगे कि पहले घर को लग्न ही क्यों कहा जाता है तो बता दें कि क्योंकि अगर सूर्य अच्छा तो हमारा स्वास्थ्य बेहद उत्तम रहता है. इसी प्रकार अगर आपके भी जहन में सूर्य से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आपको आज इस शो के माध्यम से उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. सूर्य का हमारी जिंदगी पर क्या प्रभाव होता है आदि ऐसे ही अहम सवालों के जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: अपने बच्चे की जन्म कुंडली के अनुसार तय करें उसका करियर
गुरु मंत्र : पिछले कर्मों का बुढ़ापे की तकलीफों से ये है संबंध

Tags