Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये दशा बनती हैं मौत का कारण

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये दशा बनती हैं मौत का कारण

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में कुंडली में ग्रहों की उन दशा के बारे में बात करेंगे जो जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं का निर्णय करती है. इसी के साथ शो में एक्सीडेंट, चोरी बिमारी जैसी दुर्घटनाओं से बचने के उपाय के बारे में भी बात की जाएगी.

These movements of planets in the horoscope are caused due to death
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2018 16:08:35 IST

नई दिल्ली. अगर हम दुर्घटना की बात करते हैं यानि एक्सीडेंट हो जाना या घर पर चोरी हो जाना ये जीवन की आम बात बन गई है. लेकिन कभी-कभी ये घटनाएं हमें जीवन भर के लिए दर्द दे जाती हैं. या फिर कभी घर के परिवार या किसी खास दोस्त की मौत हमें झकझोर कर रख देता है. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी और आज का विषय है ‘ऐसा क्यों’. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका आपकी कुंडली से भी संबंध होता है. आज गुरु देव से यही जानेंगे कि आखिरी ये एस्ट्रो कनेक्शन क्या है ऐसा क्यों के साथ.

जो भी चीज हमें आसानी से मिल जाती है उसके लिए क्यों कभी नहीं पैदा होता है. लेकिन जिसको नहीं मिलता है उसके मन में क्यों जरूर पैदा होता है कि क्यों उसको मिला है मुझे नहीं मिला. पर जब किसी के साथ कुछ बुरा हो जाता है और एक नॉर्मल इन्सान एक अच्छा दिल भी रखता है. जब उसे कोई बात समझ नहीं आती मान लीजिए, कोई इंसान एकदम स्वस्थ्य है और उसी कि उम्र का कई भी इंसान है उसे अचानक कोई बड़ी बीमारी लग जाती है तब भी ये सवाल उसके मन में पैदा होता है कि ऐसा क्यों.

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार करें ये एस्ट्रो उपाय, मिलेगी हर काम में सफलता

गुरु मंत्र: दिवाली पर ऐसे करें भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा, पूरी होगी सारी मनोकामना

 

Tags