Inkhabar
  • होम
  • headlines
  • Corona update: देश में दम तोड़ता कोरोना लेकिन परेशान कर रही मौतें

Corona update: देश में दम तोड़ता कोरोना लेकिन परेशान कर रही मौतें

नई दिल्ली. Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत देखने मिल रही है. बीते 24 घंटे में 1,27,952 नए कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,30,814 मरीज़ों की रिकवरी हुई है जबकि इस दौरान 1059 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस बढ़ते मौत के आंकड़े ने लोगों को […]

coroanvirus update india
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2022 10:06:03 IST

नई दिल्ली. Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत देखने मिल रही है. बीते 24 घंटे में 1,27,952 नए कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,30,814 मरीज़ों की रिकवरी हुई है जबकि इस दौरान 1059 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस बढ़ते मौत के आंकड़े ने लोगों को चिंता में डाल दिया है हालांकि इसमें राहत भरी खबर ये है कि अब देश का डेली कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 7.98 फीसदी हो गया है वहीँ वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इस तरह से अब देश में कोरोना के कुल 13,31,658 एक्टिव मरीज़ रह गए हैं.