Inkhabar
  • होम
  • headlines
  • Corona update: कोरोना केस घटकर 2.35 लाख हुए लेकिन मौत 870 के पार

Corona update: कोरोना केस घटकर 2.35 लाख हुए लेकिन मौत 870 के पार

Corona update नई दिल्ली, (Corona update) देश में कोरोना केस थोड़े कम हुए  हैं लेकिन मौत ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है जिससे चिंता बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,35,532 नए मामले आये हैं जबिक इस दौरान 871 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.  Active cases […]

Corona update
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2022 09:34:14 IST

Corona update

नई दिल्ली, (Corona update) देश में कोरोना केस थोड़े कम हुए  हैं लेकिन मौत ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है जिससे चिंता बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,35,532 नए मामले आये हैं जबिक इस दौरान 871 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.  Active cases 20 लाख के आसपास है जबकि Positivity Rate 13.39 फीसद पर आ गई है. कल 2.51 लाख कोरोना केस आये थे और 627 की मौत हुई थी, Positivity Rate 15.88 था. 

दिल्ली में घटे मामले

राजधानी में अब कोरोना की लहर गुज़रने लगी है, 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 4044 नए केस सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. बीते दिनों राजधानी में मौत का आंकड़ा काफी तेज़ी से बढ़ रहा था, लेकिन अब इस आंकड़ें में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रहे हैं. (corona update dellhi) राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी तेज़ी से घट रहा है, बीते दिन पॉजिटिविटी रेट 9. 56 % थी जो अब घटकर 8.60% हो गई है. इसके साथ ही, अब राजधानी में कोरोना के सिर्फ 29,152 ही एक्टिव केसेज़ रह गए हैं. कोरोना की गुज़रती लहर को देखते हुए राजधानी में पाबंदियों में ढील देने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत वीकेंड कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है, हालांकि नाइट कर्फ्यू अब भी लागू रहेगा.

कर्नाटक में बेअसर कोरोना

देश भर में कोरोना (Corona update) की तीसरी लहर अब गुजरने लगी है, इसी कड़ी में दक्षिणी राज्य जहाँ कोरोना बेकाबू था वहां भी अब मामले तेज़ी से कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 31,198 नए केस सामने आए हैं जबकि बीते दिन राज्य में कोरोना के 38,083 मामले सामने आए थे. गुरुवार को राज्य में कोरोना मामलों में बढ़त देखने को मिली थी लेकिन अब राज्य में कोरोना के मामले घटने लगे हैं. फिलहाल, राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 20.91% हो गया है. दक्षिण राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, खासकर केरल में कोरोना के मामलों में फूल स्पीड से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में केरल में कोरोना के 54,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

 

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी