Inkhabar
  • होम
  • headlines
  • Mumbai Fire: 20 मंजिला इमारत में आग, 7 की मौत

Mumbai Fire: 20 मंजिला इमारत में आग, 7 की मौत

Mumbai Fire मुंबई, Mumbai Fire: मुंबई (Mumbai) के ताड़देव में भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) के पास 20 मंजिला कमला इमारत (Kamala Building) में लेवल 3 स्तर की आग (Fire) लग गई है जिस बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. इस हादसे में अब तक 7 लोगों के मरने […]

Mumbai fire
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2022 11:18:06 IST

Mumbai Fire

मुंबई, Mumbai Fire: मुंबई (Mumbai) के ताड़देव में भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) के पास 20 मंजिला कमला इमारत (Kamala Building) में लेवल 3 स्तर की आग (Fire) लग गई है जिस बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. इस हादसे में अब तक 7 लोगों के मरने 15 के जख्मी होने की खबर है. 19 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

हादसे में 7 लोगों की मौत

ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. नैयर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनके अस्पताल में 4 लोगों को लाया गया था जो आग में बुरी तरह झुलसे हुए थे, जिसमें से 2 की मौत हो गई है और 2 की हालत गंभीर है.

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग

बताया जा रहा है कि मुंबई (Mumbai) के ताड़देव में भाटिया अस्पताल के पास कमला इमारत में सुबह 7:30 बजे 18वीं मंज़िल पर आग लगी. आग की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि शॉर्ट सिर्किट के चलते इमारत में आग गई.

यह भी पढ़ें:

Coronavirus Update: कोरोना का कहर जारी, 3.37 लाख नये केस, ओमिक्रॉन 10 हजार के पार