Inkhabar

क्या आप सीने में जलन से हैं परेशान?, इन घरेलू उपायों सें करें इलाज

  नई दिल्ली। हार्टबर्न यानी सीने में जलन की समस्या होना काफी सामान्य है. इस समस्या की वजह गलत और मसालेदार खान पान हो सकता है.साथ ही खाने का गलत तरीका और लाइफ़स्टाइल भी इसके कारण हो सकते हैं. इस परेशानी से जूझ रहे व्यक्ति को बेचैनी, जलन और पेट में फुला हुआ सा फील […]

सेहत
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2022 14:26:12 IST

 

नई दिल्ली। हार्टबर्न यानी सीने में जलन की समस्या होना काफी सामान्य है. इस समस्या की वजह गलत और मसालेदार खान पान हो सकता है.साथ ही खाने का गलत तरीका और लाइफ़स्टाइल भी इसके कारण हो सकते हैं. इस परेशानी से जूझ रहे व्यक्ति को बेचैनी, जलन और पेट में फुला हुआ सा फील होता है. यदि आप भी इस तरह की समस्या से परेशान है तो इसके लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं. जानें ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जिनकी सहायता से आप यह समस्या दूर कर सकते हैं.

अदरक है असरदार

बता दें कि हार्टबर्न या सीने में जलन की समस्या होने पर आप अदरक का यूज़ कर सकते हैं. इसमें एंटी- वायरल, एंटी- इंफ्लेमेटरी और एंटी- ऑक्सीडेंट गुण होते है जो इससे छुटकारा दिला सकते हैं. वहीं, ऐसा होने पर अपने मुंह में थोड़ा अदरक का टुकड़ा रख लें और कुछ देर तक चबाएं. यह काफी असर करेगा.

सौंफ है फायदेमंद

गौरतलब है कि सीने में जलन की समस्या को सौंफ से भी कम किया जा सकता है. सौंफ का नियमित रूप से सेवन करें. आप सौंफ की चाय या इसको दूध में मिला कर भी पी सकते हैं.

ठंडा दूध है बेस्ट

अगर बात करें दूध की तो ठंडा दूध जीने में जलन को कम करने के लिए काफी मददगार हो सकता है.आप दूध में शहद या मेपल सिरप मिक्स कर लें. ऐसे नियमित रूप से करने से हार्टबर्न की समस्या कम होगी.

एलोवेरा जूस

आपके सीने में जलन की समस्या को कम करने के लिए एलोवेरा जूस काफी मददगार साबित हो सकता है. इससे खट्टी डकार, पेट फूलना और अपच की समस्या दूर होगी.

यह भी पढ़े-

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा