Benefits Of Magic Mushroom: मशरूम को आमतौर पर सब्ज़ी के रूप में खाया जाता है, लेकिन कुछ खास किस्में ऐसी भी हैं, जो दवा का काम करती हैं। ऐसा ही एक मशरूम है सिलोसाइबिन मशरूम, जिसे ‘मैजिक मशरूम’ भी कहा जाता है। हाल के रिसर्च में इसके ऐसे फायदे सामने आए हैं, जो मानसिक बीमारियों से लेकर नशे की लत छुड़ाने तक में मददगार हैं। यही वजह है कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में इसका इस्तेमाल अब थेरेपी के रूप में किया जा रहा है।
सिलोसाइबिन मशरूम डिप्रेशन में कारगर
सिलोसाइबिन मशरूम असल में एक प्रकार का फंगस है, जिसे आम भाषा में कुकुरमुत्ता भी कहा जाता है। हालांकि अधिकतर मशरूम खाने योग्य नहीं होते, लेकिन यह मशरूम पोषक तत्वों से भरपूर और औषधीय गुणों से युक्त है। हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिलोसाइबिन मशरूम का इस्तेमाल डिप्रेशन और चिंता जैसे मानसिक रोगों के इलाज में कारगर साबित हुआ है। मरीजों को सिलोसाइबिन थेरेपी दी जाती है, जिससे उनमें सकारात्मक मानसिक बदलाव देखने को मिले हैं।
नशे से दिलाएगा छुटकारा
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की एक स्टडी बताती है कि इस मशरूम की मदद से शराब, सिगरेट और कोकीन जैसी लतों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। जिन लोगों ने सिलोसाइबिन थेरेपी ली, उनमें कुछ ही महीनों में इन नशों से दूरी बनने लगी। खास बात यह है कि यह मशरूम सिर्फ नशे या अवसाद तक सीमित नहीं है, बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मानसिक प्रभावों को भी कम करता है।
मशरूम के सेवन से मिलती है मानसिक राहत
कैंसर के मरीजों में मौत का डर और तनाव आम बात है, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता है। इस मशरूम के सेवन से उन्हें मानसिक राहत मिलती है और उनका तनाव काफी हद तक घटता है। इसके अलावा, रिसर्च में यह भी पाया गया कि सिलोसाइबिन मशरूम मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है और रचनात्मक सोच को बढ़ाता है। सिलोसाइबिन मशरूम एक ऐसा प्राकृतिक उपचार बनकर उभर रहा है, जो मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को संतुलित करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।