Inkhabar

Cholesterol in Eyes : कोलेस्ट्रॉल आंखों के ऊपर क्यों जमा हो जाता है? जानें इसके लक्षण..

नई दिल्ली। आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रोल को जैंथिलास्मा कहते है. यह कोलेस्ट्रोल पलकों के ऊपर और निचले हिस्से पर दिखता है. कोलेस्ट्रोल के दानें आसपास एक साथ काफी नजर आने लगते है. जैंथिलास्मा किन वजहों के कारण होता है इसकी कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नही है. एक्स्पर्ट्स का मानना है कि हाई कोलेस्ट्रोल और […]

Cholesterol in Eyes
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2022 13:36:25 IST

नई दिल्ली। आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रोल को जैंथिलास्मा कहते है. यह कोलेस्ट्रोल पलकों के ऊपर और निचले हिस्से पर दिखता है. कोलेस्ट्रोल के दानें आसपास एक साथ काफी नजर आने लगते है. जैंथिलास्मा किन वजहों के कारण होता है इसकी कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नही है. एक्स्पर्ट्स का मानना है कि हाई कोलेस्ट्रोल और लिवर से सम्भंधित कारणों से जैंथिलास्मा हो सकता है. जानें इसके लक्षण और कारणों के बारे में.

आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रोल के लक्षण

नरम, सपाट, पीले रंग की गाँठे आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रोल होता है. यह ऊपरी और निचली पलकों पर, आंख के अंदर कोने के पास दिखाई दी जाती है. इसके अलावा यह दोनों आंखों के चारों और विकसित हो सकती है.

जैंथिलास्मा बिना दर्द और खुजली के होती है

कोलेस्ट्रोल की गाँठे एक आकार या फिर अलग- अलग आकार में दिखती है. धीरे- धीरे आंखों के ऊपर के कोलेस्ट्रोल की गाँठे बढ़ने लगती है. वहीं कभी-कभी गाँठे आपस में जुड़कर बड़ी गाँठे बन जाती है. जैंथिलास्मा बिना दर्द और खुजली के होती है लेकिन कभी- कभी पलक की गति को प्रभावित कर सकती है.

आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रोल की वजह

यह किन वजहों से होता है इसके बारे में कोई सटीक रूप से कुछ कहना संभव नही है. किसी भी उम्र और वर्ग के लोगों को यह हो सकता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यह परेशानी ज्यादा है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की इन खबर पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी
Bollywood: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट ट्रेंड पर आमिर के बाद करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, लोगों को बोली ये बात