Inkhabar

महाराष्ट्र में डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में 1,932 केस

मुंबई, महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1,932 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,187 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि 7 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की […]

corona in maharashtra
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2022 19:42:43 IST

मुंबई, महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1,932 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 2,187 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि 7 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,321 हो गई है.

देश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता दिख रहा है। अब संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,40,67,144 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना के ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव केसेज की संख्या घटकर 1,37,057 हो गई है।

47 मरीजों की हुई मौत

देश की स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) के 17,135 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। ये मामले पिछले दिन की तुलना से लगभग चार हजार ज्यादा है इसका मतलब कोरोना के मामले एक दिन की पहले की तुलना में 24.8 फीसदी अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान देश में कुल 47 लोगों की मौत हुई है।

एक्टिव केसों में आई कमी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे जारी किए गए कोरोना के ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,67,144 हो गई है। वहीं एक्टिव केसेज (Active Cases in India) की संख्या घटकर 1,37,057 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 47 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या पहले से बढ़कर 5,26,477 हो गई है।

एक दिन पहले के आंकड़े

बता दें की देश में मंगलवार यानि कल की सुबह देश की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना का ताजा रिपोर्ट जारी किया गया। इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 13,734 नए मामले सामने आए थे। जिससे पूरे भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,40,50,009 हो गई थी। वहीं देश में इस एक दिन के दौरान 34 मरीजों की मौत हुई थी। इस आंकड़े के साथ ही कोरोना से अब तक देश में कुल जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या पहले से बढ़कर 5,26,430 हो गई थी।

 

 

Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?