Inkhabar

Corona Vaccination : इटली ने भी दी भारत की कोविशील्ड को मान्यता

नई दिल्ली. कोरोना के इस भयावह संक्रमण के ख़िलाफ़ अगर किसी को सबसे कारगर हथियार माना तो वह है कोरोना वैक्सीन. ऐसे में भारतीय कोरोना रोधी वैक्‍सीन ( Corona Vaccination ) कोविशील्‍ड को इटली ने भी मान्‍यता दे दी है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उनके इतालवी समकक्ष रॉबर्टो स्पेरांजा के बीच विदेश मंत्रालय के […]

इटली ने भी दी भारत की कोविशील्ड को मान्यता
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2021 18:12:07 IST

नई दिल्ली. कोरोना के इस भयावह संक्रमण के ख़िलाफ़ अगर किसी को सबसे कारगर हथियार माना तो वह है कोरोना वैक्सीन. ऐसे में भारतीय कोरोना रोधी वैक्‍सीन ( Corona Vaccination ) कोविशील्‍ड को इटली ने भी मान्‍यता दे दी है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उनके इतालवी समकक्ष रॉबर्टो स्पेरांजा के बीच विदेश मंत्रालय के लगातार प्रयासों के साथ एक बैठक के परिणामस्‍वरूप इटली ने भारत की कोविशील्ड को मान्यता दी.

Inkhabar

इटली में स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि ऐसे भारतीय जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है अब वे ग्रीन पास के लिए पात्र हैं. बता दें कि हाल ही में तमाम विवादों के बीच ब्रिटेन ने भी कोविशील्‍ड को मान्‍यता दी है.

ब्रिटेन पहले ही दे चुका है कोविशील्ड को मान्यता

बता दें कि इससे पहले ही तमाम विवादों के बाद ब्रिटेन ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को अपने अपडेट अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों में शामिल कर चुका है. हालांकि, भारतीय यात्रियों को अभी भी ब्रिटेन पहुंचने पर दस दिन क्वारंटाइन रहना होगा.

Inkhabar

ब्रिटिश अधिकारियों का कहना है कि मुख्य मुद्दा कोविशील्ड वैक्सीन नहीं, बल्कि भारत में कोविन एप के जरिए वैक्सीन का प्रमाणन है. बहरहाल इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों देश के बीच निरंतर बातचीत जारी है.

 

यह भी पढ़ें :

Nora Fatehi glamorous look : नोरा के सिज़लिंग अंदाज़ ने धड़काया फैंस का दिल, तस्वीरें हुईं वायरल

Maharashtra पिता की यादें जिंदा रखने के लिए बेटे ने किया ऐसा काम

 

Tags