Inkhabar
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • Coronavirus alert: केंद्र की कोरोना पर राज्यों को चिट्ठी, “कम नहीं होनी चाहिए कोरोना टेस्टिंग”

Coronavirus alert: केंद्र की कोरोना पर राज्यों को चिट्ठी, “कम नहीं होनी चाहिए कोरोना टेस्टिंग”

Coronavirus alert: नई दिल्ली, Coronavirus alert: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से तुरंत कोरोना वायरस की जांच बढ़ाने की सख्त हिदायत दी है.केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइज़री में साफ़ तौर पर कहा गया है कि घनी आबादी वाले इलाकों और कोरोना हॉटस्पट वाली जगहों में रहने वाले लोगों की अनिवार्य […]

Coronavirus Alert
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2022 18:02:44 IST

Coronavirus alert:

नई दिल्ली, Coronavirus alert: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से तुरंत कोरोना वायरस की जांच बढ़ाने की सख्त हिदायत दी है.केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइज़री में साफ़ तौर पर कहा गया है कि घनी आबादी वाले इलाकों और कोरोना हॉटस्पट वाली जगहों में रहने वाले लोगों की अनिवार्य तौर पर टेस्टिंग की जानी चाहिए.

केंद्र ने जारी की एडवाइज़री

  बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन फिर भी टेस्टिंग पहले की तरह ही होनी चाहिए. गौरतलब है पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.38 लाख नए मामले सामने आए जो रविवार की तुलना में 7.8% कम है. संक्रमण दर में भी थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. जो पॉजिटिविटी रेट रविवार को 14.78% था वो सोमवार को 13.11% दर्ज किया गया.

दिल्ली-मुंबई में घटे कोरोना केस

कोरोना की तीसरी लहर में दिल्ली और मुंबई हॉटस्पॉट बने हुए थे, इन दोनों जगह कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे. लेकिन अब यहां कुछ दिनों से मामलों में राहत देखने को मिल रही है.

 

यह भी पढ़ें:

ED Raid : अवैध बालू खनन मामले में ईडी ने पंजाब सीएम के भतीजे के घर मारे छापे

Bhagwant Mann as CM face in Punjab Elections पंजाब में केजरीवाल ने भगवंत मान पर खेला दांव जीते तो भगवंत होंगे पंजाब के सीएम