नॉएडा, Covid Relaxations in Noida: राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के नज़दीक स्थित नॉएडा में कोरोना प्रतिबंधों में ढिलाई देखने को मिल रही है. कोरोना मामलों में आई कमी को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. नोएडा में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस घटकर एक हजार से भी कम हो गए हैं. बता दें कोविड प्रतिबंध हटाने का निर्णय 12 फरवरी से प्रभावी होगा.
देशभर में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए पाबंदियों में ढिलाई मिलनी शुरू हो गई है, इस कड़ी में 12 फरवरी से नॉएडा में सिनेमा हॉल और जिम खुलने वाले हैं. नोएडा में कोविड प्रतिबंध हटाए जाने का फैसला यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद लिया गया है. गौरतलब है, 10 मार्च को नॉएडा में पहले चरण का मतदान हुआ था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीति के तहत एक हजार से कम कोरोना केस वाले शहरों को कोविड प्रतिबंधों से मुक्ति दी जा रही है. बता दें कि नोएडा में कोरोना केस की तादाद अब एक हजार के नीचे आ गई है. कोरोना केस में आई कमी और एक्टिव केस एक हजार के निर्धारित स्तर से नीचे आने के बाद प्रशासन ने प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला लिया है.