उत्तर प्रदेश, Covid restrictions in UP: कोरोना की तीसरी लहर अब गुज़रती नज़र आ रही है, जिसे देखते हुए देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना निर्देशों में ढील बरती जा रही है. कोरोना मामलों में कमी देखते हुए राजधानी दिल्ली में पहले ही स्कूल कॉलेज खोले जाने का ऐलान किया चुका है, अब उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खोले जाने का फैसला लिया गया है.
राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी स्कूल कॉलेज खोले जाने का ऐलान किया जा चुका है, इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से शिक्षण संस्थानों के खोले जाने का फैसला लिया गया है. प्रदेश में 6 फरवरी के बाद ही स्कूल और खोले जाएंगे, हालांकि, प्रदेश स्कूल और कॉलेज केंद्र की गाइडलाइन के तहत ही खोले जाएंगे. जिसमें स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना, मास्क पहनना आदि शामिल होगा.
इसके अलावा स्कूलों में स्टाफ और शिक्षकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए. प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे, साथ ही छात्रों और शिक्षकों को कोरोना निर्देशों का पालन भी करना होगा. प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे, जिसके तहत 7 तारीख से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे.