Inkhabar

COVID VACCINE : कोरोना वैक्सीन के लिए भारत ने मांगा 2 अरब डॉलर का लोन

नई दिल्ली. COVID VACCINE  भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है और हाल ही में भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े को पार किया था. भारत ने कोरोना की वैक्सीन के लिए चीन के इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक और एशिया विकास बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया है. भारत […]

COVID VACCINE
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2021 17:21:42 IST

नई दिल्ली. COVID VACCINE  भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है और हाल ही में भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े को पार किया था. भारत ने कोरोना की वैक्सीन के लिए चीन के इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक और एशिया विकास बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया है. भारत ने कोरोना की वैक्सीन के लिए 2 अरब डॉलर का लोन इन दोनों बैंक में 3 महीने पहले अप्लाई किया था.ख़बरों के मुताबिक AIIB के वाइज प्रेजिडेंट ने बताय कि 2 अरब डॉलर के इस लोन में मनीला स्थित एशिया विकास बैंक (ADB) 1.5 बिलियन डॉलर और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक 500 मिलियन डॉलर की मदद कर रहा है. आपको बता दें इस पैसे से भारत कोरोना की 667 मिलियन डोज़ खरीदेगा।

दिसंबर से कोरोना टिके का निर्यात
भारत सरकार ने अप्रैल माह में कोरोना की वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी थी,लेकिन ख़बरों के मुताबिक दिसंबर माह से भारत एक बार फिर कोरोना के टीके का निर्यात शुरु करने जा रहा है. भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब सरकार door-to-door वैक्सीन प्रोग्राम की शुरुआत कर रही है.

यह भी पढ़ें:

मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग और पिज्जा हट फूड में डिटर्जेंट, रबर के दस्ताने बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन मिले

World Psoriasis Day 2021 Know The Facts About This Disease क्यों मनाते हैं वर्ल्ड सोरायसिस डे

 

Tags