Inkhabar

कैंसर की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी खत्म, जानिए अब कितनी सस्ती मिलेंगी

मोदी सरकार ने अपने बजट में कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। सरकार ने तीन प्रमुख कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी है

Custom duty on cancer medicines abolished cheaper will available
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 17:10:42 IST

Cancer Drugs Cost: मोदी सरकार ने अपने बजट में कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। सरकार ने तीन प्रमुख कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी है, जिससे इन दवाओं की कीमतें काफी कम हो गई हैं।

कस्टम ड्यूटी हटने से कितना फायदा?

कस्टम ड्यूटी हटने से इन दवाओं की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है। अब देखते हैं कि इन दवाओं की कीमतें कितनी थीं और अब कितनी होंगी।

ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन (Trastuzumab Deruxtecan)

ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर और पेट के कैंसर के इलाज में किया जाता है। पहले इसकी कीमत 58,000 रुपये थी। बायोकोन की एक वेरिएंट की कीमत 54,622 रुपये थी। कस्टम ड्यूटी हटने के बाद इसकी कीमत अब काफी कम हो गई है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

ओसिमर्टिनिब (Osimertinib)

ओसिमर्टिनिब लंग्स कैंसर के इलाज में उपयोग होती है। भारत में यह एस्ट्रेजेंका कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये थी। कस्टम ड्यूटी हटने के बाद अब यह दवा भी सस्ती हो गई है।

दुर्वलुमाब (Durvalumab)

दुर्वलुमाब का इस्तेमाल यूरेनरी ब्लेडर कैंसर और लंग्स कैंसर के इलाज में होता है। इस दवा की कीमत 45,500 रुपये से 1,89,585 रुपये तक थी। कस्टम ड्यूटी हटने से अब इस दवा की कीमत भी कम हो गई है।

विशेषज्ञों की राय

‘सर गंगाराम हॉस्पिटल’ के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल के अनुसार, कैंसर की सभी प्रमुख दवाइयां विदेश से मंगवाई जाती हैं, इसलिए उनकी कीमतें बहुत अधिक होती हैं। कस्टम ड्यूटी हटने से इन दवाओं की कीमतें कम होंगी, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।

भारत में कैंसर की स्थिति

भारत में हर साल लगभग 14 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले होते हैं। सरकार के इस फैसले से कैंसर के मरीजों को महंगी दवाओं से कुछ राहत मिलेगी और उनके इलाज में मदद मिलेगी।

इस फैसले से उम्मीद है कि कैंसर के मरीजों को सस्ती और सुलभ इलाज मिल सकेगा, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।

 

ये भी पढ़ें: WazirX: चोरी का पता लगाएं और बन जाएं अरबपति, 200 करोड़ का ऑफर