Inkhabar

मोमोज खाने से शख्स की मौत, एम्स के एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

मुंबई, अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं तो फिर एम्स की इस चेतावनी को पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है, लाल चटनी के साथ गर्म मोमोज को बड़े चाव से खाने वाले लोगों को एम्स ने नसीहत दी है कि पहले इसे अच्छे से चबाएं उसके बाद इसे सावधानी से निगलें. ऐसा न […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2022 18:58:42 IST

मुंबई, अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं तो फिर एम्स की इस चेतावनी को पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है, लाल चटनी के साथ गर्म मोमोज को बड़े चाव से खाने वाले लोगों को एम्स ने नसीहत दी है कि पहले इसे अच्छे से चबाएं उसके बाद इसे सावधानी से निगलें. ऐसा न करना सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है और यहां तक कि यह जान पर भी भारी पड़ सकता है. एम्स के एक्सपर्ट्स ने कहा कि मोमोज को बिना चबाए निगलना चिंता की वजह हो सकता है और यह पेट में जाकर फंस जाता है, जिसपर जान पर भी बन आती है. दरअसल, एक 50 वर्षीय शख्स की मोमोज खाने पर तबीयत बिगड़ने और फिर जान चली जाने के बाद एम्स के एक्सपर्ट्स ने ये चेतावनी जारी की है.

एम्स ने जारी की एडवाइज़री

दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल ने राज्यों के लिए एडवाइज़री जारी कर दी है, यह एडवाइजरी तब जारी की गई, जब दक्षिणी दिल्ली के एक शख्स को एम्स अस्पताल लाया गया था और इलाज के दौरान वह मृत पाया गया. एम्स के फॉरेसिंक रिपोर्ट के मुताबिक मृत शख्स की उम्र करीब 50 साल थी. उसने शराब पी थी और वह एक दुकान पर मोमोज खा रहा था, इसी दौरान वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिक्र करते हुए फॉरेसिंक एक्सपर्ट्स ने कहा कि विंडपाइप में मोमोज फंस गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. एक्सपर्ट्स ने इस समस्या को न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट बताया है.

एम्स के जानकारों ने कहा कि यह ऐसा मामला है, जिसमें मोमोज जाकर विंडपाइप में फंस गया और उसके चलते शख्स की जान चली गई. उन्होंने कहा कि हम जब भी ऐसी कोई चीज खाते हैं, जिसका आकार ज्यादा हो या फिर जिसके अंदर जाकर फूलने की संभावना हो, उसे खूब चबाकर खाना चाहिए, एक्सपर्ट्स ने कहा कि अगर हम ऐसी चीज़ों को बिना चबाए खाते हैं तो फिर उस चीज के विंडपाइप में स्लिप होकर फंसने की आशंका रहती है, जिसे लोगों की मौत हो जाती है.

 

केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां