Inkhabar
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • क्या आप भी गंदी बोतल में पीते है पानी?, तो ऐसे करें साफ वरना हो सकता है सेहत को नुकसान

क्या आप भी गंदी बोतल में पीते है पानी?, तो ऐसे करें साफ वरना हो सकता है सेहत को नुकसान

  नई दिल्ली। कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि पानी की बोतल साफ करने में आप आलस कर जाते हैं. इस कारण आप जिसमें पानी पी रहे हैं वो बोतल और भी ज्यादा गंदी होती चली जाती है. लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि इससे आपकी सेहत को कई तरह के नुकसान […]

Clean Water Bottles
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2022 13:57:54 IST

 

नई दिल्ली। कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि पानी की बोतल साफ करने में आप आलस कर जाते हैं. इस कारण आप जिसमें पानी पी रहे हैं वो बोतल और भी ज्यादा गंदी होती चली जाती है. लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि इससे आपकी सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंच सकते है. जी हां, आप बोतल धोने में जितना आलस करेंगे उतनी ही देर में उसमें बैक्टिरिया पनपने लगेगा, जो आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदेह है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आप बोतल को आसानी से कम समय में साफ कर सकते हैं.

गर्म पानी की लें सहायता

बता दें कि गर्म पानी किसी भी चीज को साफ करने के लिए काफी काम आता है.आप गर्म पानी से अपनी बोटल को भी साफ कर सकते है. आप रात भर के लिए गर्म पानी में डिश सोप मिलाकर इसे बोतल में भरके छोड़ दें और फिर इसे साफ कर के सूखा लें.

नमक, नींबू और बर्फ से हो सकती है बोतल साफ

वहीं, आप नमक, नींबू और बर्फ की मदद से भी गंदी पानी की बोतल को साफ कर सकते है. इसके लिए आपको बोतल में एक कप पानी और नींबू का रस और नमक डालकर मिलाना होगा. फिर थोड़ी देर बाद इसमें बर्फ डाल दें. इन सभी चीजों को डालने के बाद अच्छे से हिलाकर मिला लें और थोड़ी देर बोतल को छोड़ दें और कुछ समय बाद इस बोतल को साफ कर लें.

सिरका और बेकिंग सोडा का भी कर सकते हैं यूज़

सिरका और बेकिंग सोडा की हेल्प से आप गंदी बोतल को साफ कर सकते हैं. आप दो चम्मच सिरका और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिला लें और फिर कुछ देर के लिए इसे बोतल में डाल कर छोड़ दें और थोड़ी देर बाद बोतल को साफ कर लें.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा