Inkhabar

Health Tips : क्या महिलाओं को थायराइड की ज्यादा समस्या होती है?, जनिए लक्षण

  नई दिल्ली। आधुनिक समय में थायराइड बहुत ही आम परेशानी हो चुकी है. कई महिलाएं और पुरुष थायराइड के समस्या से जूझ रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इस की समस्या अधिक है. इस समस्या से ग्रस्त लोगों की बॉडी में कई तरह के हार्मोनल चेंज और परेशनियां देखने […]

Health Tips
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2022 14:24:48 IST

 

नई दिल्ली। आधुनिक समय में थायराइड बहुत ही आम परेशानी हो चुकी है. कई महिलाएं और पुरुष थायराइड के समस्या से जूझ रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इस की समस्या अधिक है. इस समस्या से ग्रस्त लोगों की बॉडी में कई तरह के हार्मोनल चेंज और परेशनियां देखने को मिलती है. थायराइड होने से कई और तरह की बीमारियां होने की आशंका होती है. इसलिए थायराइड के लक्षणों को पहचाने और समय पर इलाज ज़रूर कराए.

आइए जाने थायराइड के लक्षण-

• थायराइड दो तरह से व्यक्ति को प्रभावित करता है. हाइपो- थायराइड से ग्रस्त मरीज़ों का वजन बहुत तेजी से बढ़ता है. हाइपर- थायराइड से मरीज़ों का बहुत तेजी से वजन घटता है.
• थायराइड वाले मरीज़ों को बॉडी में बहुत थकान और कमजोरी रहती है.
• थायराइड होने पर गर्दन के आसपास की स्किन काफ़ी काली और मोटी दिखती है.
• थायराइड होने पर घबराहट, चिंता और ब्रेन फोग जैसे मानसिक समस्याएं हो सकती है.
• थायराइड के मरीज़ों को अच्छे तरीके से नींद नही आ पाती है.
• महिलाओं को थायराइड की समस्या होने पर पीरियड्स अनियमित होने की दिक्कत हो सकती है.
• थायराइड के कुछ मरीज़ों की यारदाश्त कमजोर भी हो जाती है.
• थायराइड होने पर स्किन काफ़ी ड्राई नजर आ सकती है.

बॉडी में इन लक्षणों को दिखने पर डॉक्टर की सलाह से तुरंत अपना ब्लड टेस्ट कराएं जिससे थायराइड का सही समय पर इलाज हो सके.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की इन खबर पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद