Karnataka. Corona cases देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पहले के मुकाबले अब कम हो चुकी है. भारत ने हाल ही में 100 करोड़ के वैक्सीनशन के आंकड़े को हासिल किया था. लेकिन कर्नाटक के धारवाड़ से एक डरावनी खबर सामने आई है. दरअसल यहां एक साथ फुली वैक्सीनेटेड 66 मेडिकल के छात्र कोरोना पोस्टिव पाए गए हैं. इस मामलें की जानकारी देते हुए धारवाड़ के डिप्टी कमिश्नर नीतेश पाटिल ने कहा कि संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में छात्रों ने हाल ही में कॉलेज में हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. पोस्टिव पाए गए सभी छात्र 1st ईयर के हैं, जिनमें अधिकतर छात्र बाहर के राज्यों से है. प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के 2 होस्टल को सील कर दिया हैं.