Inkhabar

गले का इंफेक्शन दूर करने के लिए फायदेमंद है मुलेठी, कुछ घंटों में राहत

नई दिल्ली: गले में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप इससे निपटने के लिए मुलेठी का उपयोग कर सकते हैं. आइए आपको बताते है कि कैसे मुलेठी का उपयोग कर गले से जुड़ी हर समस्या के निजात पा सकते हैं। मौसम में परिवर्तन की वजह से सबसे पहले आपको गले में खराश दिख […]

Liquorice is beneficial to remove throat infection, relief in a few hours
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2022 13:57:07 IST

नई दिल्ली: गले में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप इससे निपटने के लिए मुलेठी का उपयोग कर सकते हैं. आइए आपको बताते है कि कैसे मुलेठी का उपयोग कर गले से जुड़ी हर समस्या के निजात पा सकते हैं।

मौसम में परिवर्तन की वजह से सबसे पहले आपको गले में खराश दिख जाएगा, जिसकी वजह से सर्दी, जुकाम, खासी और गले में दर्द होना आम समस्या बन जाती है. इससे बचने के लिए घर पर कई तरह के उपाय करते होंगे लेकिन किसी का भी असर देखने को नहीं मिलता होगा जिसके बाद मजबूरन आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं।

यहां हम आपको एक खास हर्बल प्रोडक्ट मुलेठी के बारे में बता रहे हैं जो नेचुरल भी है और गले से जुड़े सभी समस्याओं का निवारण भी करते है। आइए हम बताते है कि कैसे इसका उपयोग कर गले से जुड़ी समस्या से दूर कर सकते हैं।

कैसे करें मुलेठी का उपयोग

– गले में इंफेक्शन की वजह से अगर गला बैठ जाए तो आप मुलेठी को अपने मुंह में रख कर चूस सकते हैं. ऐसा करने पर कुछ ही समय में गले को राहत मिलेगा.
– अगर आपको गले में खराश महसूस होने लगे तो मुलेठी के पाउडर को शहद के साथ सेवन करने पर तुरंत आराम मिलेगा. इसके सेवन से माइग्रेन के दर्द में भी काफी राहत मिलता है.
– मुलेठी के जड़ के पाउडर को तुलसी के पत्ते के रस के साथ उबाल लें फिर उसे छानकर शहद मिलाकर पिएं इससे गले के दर्द में राहत मिलेगा.
-गले की राहत के लिए आप मुलेठी की चाय भी पी सकते हैं, इसके लिए मुलेठी को अदरक के साथ उबाल लें फिर इसे छान कर पिएं, इसे दिन में दो बार लें सकते हैं।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण