Inkhabar

Liver Disease : इन लक्षणों से पहचान सकते है लिवर इन्फेक्शन, जानें..

नई दिल्ली। लिवर हमारी बॉडी का सबसे जरूरी अंगो में से एक है. यह बॉडी में काफ़ी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में मदद करता है. अगर लिवर में किसी भी तरह की परेशानी हो जाए तो कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती है. ख़ासतौर पर अगर लिवर में इन्फ़ेक्शन की समस्या हो इसे […]

Liver Disease :
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2022 14:40:17 IST

नई दिल्ली। लिवर हमारी बॉडी का सबसे जरूरी अंगो में से एक है. यह बॉडी में काफ़ी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में मदद करता है. अगर लिवर में किसी भी तरह की परेशानी हो जाए तो कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती है. ख़ासतौर पर अगर लिवर में इन्फ़ेक्शन की समस्या हो इसे नजरअंदाज करना बिल्कुल सही नही है. ऐसा करना आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है. इससे लिवर खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. इस कारण बॉडी में लिवर इन्फ़ेक्शन के लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराना चाहिए.

 

जाने लिवर इन्फ़ेक्शन के लक्षण-

• लिवर इन्फ़ेक्शन के शुरुआती अवस्था में पेट में दर्द होने लगता है और साथ ही कुछ लोगों के पेट में सूजन की दिक्कत भी हो सकती है.
• पीलिया की बीमारी भी लिवर से जुड़ी परेशानी के कारण हो सकती है. ऐसे में मरीज़ को तुरंत ज़रूर इलाज कराना चाहिए.
• स्किन पर रैशेज और खुजली जैसी परेशनियां भी लिवर इन्फ़ेक्शन के कारण हो सकते है.
• पेशाब के रंग में बदलाव नजर आने पर लिवर इन्फ़ेक्शन का खतरा रह सकता हैं.
• लिवर इन्फ़ेक्शन होने पर मरीज़ को भूख भी कम लगती है.
• लिवर इन्फ़ेक्शन के कुछ मरीज़ों को उल्टी और पतले होने की समस्याएँ हो सकती है.

लिवर इन्फ़ेक्शन से बचाव-

इसके बचाव के लिए मरीज़ को अपने लाइफ़स्टाइल में बदलाव लाना बेहद ज़रूरी है. कुछ टिप्स यह है-
• धूम्रपान और शराब को छोड़ें.
• तेल- मसालों का कम से कम सेवन करें.
• चीनी का सेवन कम करें.
• वेट मेंटेन रखें.
• रोजाना नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, इन खबर इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता