Inkhabar

Magic Mashroom : डिप्रेशन का जादूई इलाज है ये मशरूम, स्टडी में आया सामने

नई दिल्ली : मशरूम यानी कुकुरमुत्ता के फायदों से तो आप भी परिचित होंगे। इसे खाने वाले लोगों को इसका स्वाद भी याद होगा. लेकिन अब एक ऐसा मशरूम भी आ गया है जिससे आप अपना डिप्रेशन भगा सकते हैं. जी हां! आइए आपको बताते हैं मैजिक मशरूम के बारे में जो आपके लिए उम्मीद […]

magic mashrooms can help you in getting rid of depression
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2022 18:11:24 IST

नई दिल्ली : मशरूम यानी कुकुरमुत्ता के फायदों से तो आप भी परिचित होंगे। इसे खाने वाले लोगों को इसका स्वाद भी याद होगा. लेकिन अब एक ऐसा मशरूम भी आ गया है जिससे आप अपना डिप्रेशन भगा सकते हैं. जी हां! आइए आपको बताते हैं मैजिक मशरूम के बारे में जो आपके लिए उम्मीद से कहीं अधिक फायदेमंद हो सकता है. हाल ही में किए गए एक अध्ययन में मैजिक मशरूम में सामने आया है कि मौजूद साइकेडेलिक पदार्थ साइलोसाइबिन, डिप्रेशन (अवसाद) में रहने वाले लोगों को काफी राहत पहुंचाता है. ये पदार्थ लोगों के दिमाग को रिलैक्स करता है.

60 रोगियों पर हुआ शोध

इंपीरियल कॉलेज लंदन में साइकेडेलिक रिसर्च सेंटर ने ये शोध किया. शोध में ऐसे करीब 60 रोगियों का ब्रेन स्कैन किया गया था, जो अवसाद यानी डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे. इस स्टडी से लेखकों को लगता है कि उन्होंने यह पता लगा लिया है कि साइलोसाइबिन मस्तिष्क को चिकित्सीय प्रभाव पैदा करने के लिए कैसे काम करता है.

तीन हफ्ते में नतीजा

रिसर्चर्स द्वारा मानसिक बीमारियों के संभावित उपचार के रूप में साइलोसाइबिन समेत कई पदार्थों का अध्ययन किया गया. कई अध्ययनों में, चिंता और अवसाद के रोगियों के लिए सिंथेटिक संस्करण का परीक्षण किया गया था. शोध के निष्कर्ष बताते हैं, जो दो अलग-अलग अध्ययनों से लिए गए थे, जिन रोगियों ने साइलोसाइबिन – सहायता प्राप्त चिकित्सा को चुना, उनके डिप्रेशन में महज तीन हफ़्तों में सुधार आया. मैजिक मशरूम में पाया जाने वाला साइकेडेलिक एस्सिटालोप्राम नामक एक पारंपरिक एंटीडिप्रेसेंट की तुलना में अलग तरीके से काम करता है जो मष्तिष्क को गतिरोध से बचाने में मदद करता है. क्योंकि डिप्रेशन दिमाग की कठोर गतिविधियों का नतीजा है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’