Inkhabar
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • New Corona Guidelines in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना की नई गाइडलाइन्स जारी, आज रात से लगाया गया नाइट कर्फ्यू

New Corona Guidelines in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना की नई गाइडलाइन्स जारी, आज रात से लगाया गया नाइट कर्फ्यू

New Corona Guidelines in Maharashtra: महाराष्ट्र. New Corona Guidelines in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को राज्य सरकार ने नए कोरोना दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत, महाराष्ट्र में अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान, एक जगह 5 से ज्यादा लोग […]

Omicron Cases in Maharashtra
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2021 21:23:51 IST

New Corona Guidelines in Maharashtra:

महाराष्ट्र. New Corona Guidelines in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को राज्य सरकार ने नए कोरोना दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत, महाराष्ट्र में अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान, एक जगह 5 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे.

महाराष्ट्र में लगाए गए प्रतिबंध

ओमिक्रॉन को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार हाई अलर्ट है. सरकार ने राज्य में नए कोरोना दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत, महाराष्ट्र में अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान, एक जगह 5 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे. साथ ही घर में होने वाली शादी में 100 लोगों और हॉल या बैंक्वेट में होने वाली शादी में 250 लोगों के ही आने की अनुमति दी जाएगी. इसी कड़ी में, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल और होटल 50 फीसदी लोगों के साथ ही संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

इन राज्यों में लगाया गया नाइट कर्फ्यू

ओमिक्रॉन के बढ़ते साए को देखते हुए राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही, दिल्ली, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदियां लगाई गई हैं.

हरियाणा

हरियाणा में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए खट्टर सरकार अलर्ट हो गई है. इसके तहत, राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

गुजरात

राज्य में ओमिक्रॉन कहर को देखते हुए अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. हालांकि, इस दौरान होम डिलीवरी और टेक अवे की सुविधा उपलब्ध होगी.

राजस्थान

राजस्थान सरकार ओमिक्रॉन को लेकर हाई अलर्ट हो गई है. ओमिक्रॉन के मद्देनज़र राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

उत्तर प्रदेश

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन का साया मंडरा रहा है, ऐसे में सरकार ने सख्ती अपनाते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नॉएडा और लखनऊ में सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी है.

मध्य प्रदेश

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए मध्य प्रदेश में गुरूवार से ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी होगा.

यह भी पढ़ें:

Rahul Gandhi on Hindutvavadi: हरिद्वार धर्म संसद को लेकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्ववादियों पर बोला हमला “ये सिर्फ नफरत फैलाते हैं”