नई दिल्ली. Omicron Cases Live Updates: देश भर में दिन ब दिन ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 167 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र के बाद दुसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 165 मामले दर्ज किए गए हैं.
देश भर में इस समय ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है. इस कड़ी में, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 167 ओमिक्रॉन के मामले अब तक सामने आ चुके हैं. हालांकि, राहत भरी बात यह है कि बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में एक भी ओमिक्रॉन का केस सामने नहीं आया है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में अब तक 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, देशभर में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या लगभग 670 हो गई है.
ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP येलो अलर्ट जारी कर दिया है. देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन मामलों में दिल्ली दुसरे नंबर पर है. राजधानी में येलो अलर्ट का असर इन चीज़ों पर पड़ेगा:
– नाइट कर्फ्यू की समय अवधि को बढ़ा दिया गया है, अब नाइट कर्फ्यू रात 11 की बजाय 10 बजे से शुरू होगा जो सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
-ऑड इवन नियम के तहत राजधानी में गैर ज़रूरी चीज़ों की दुकाने और मॉल खुली रहेंगी.’
-येलो अलर्ट के तहत नाइट कर्फ्यू की अवधि तो बढ़ा दी गई है, लेकिन राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लागू नहीं होगा.
-स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट एक बार फिर बंद किए जाएंगे.
-सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल पूरी तरह बंद किए जाएंगे.
-रेस्टुरेंट, बार, होटल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे.
-दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी यात्री ही बैठकर यात्रा कर पाएंगे. मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
-ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री को ही सफर करने की अनुमति दी जाएगी.
-अंतिम संस्कार और शादी समारोह में सिर्फ 20 लोगों के ही आने की अनुमति होगी.
-जिम और स्पा बंद किए जाएंगे, जबकि ब्यूटी पार्लर और सलून खुले रहेंगे.